यूएन में सुषमा के भाषण पर बोले राहुल- कांग्रेस की उपलब्धियों के लिए शुक्रिया

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा पिछले 70 सालों में भारत के विकास की कहानी बताने के लिए आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों का जिक्र करने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज कसा है।sushma rahul

राहुल गांधी ने रविवार की सुबह ट्वीट कर विदेशमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, ‘सुषमा जी, आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थान बनाने के लिए कांग्रेस सरकार की महान दूरदर्शिता और विरासत को पहचानने के लिए।।। शुक्रिया।’

बता दें कि यूएन महासभा को संबोधित करते हुए सुषमा ने कहा, ‘‘भारत की आजादी के बाद पिछले 70 वर्षों में कई पार्टियों की सरकारें रही हैं और हमने लोकतंत्र को बनाए रखा और प्रगति की। हर सरकार ने भारत के विकास के लिए अपना योगदान दिया।’’

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘हमने वैज्ञानिक और तकनीकी संस्थान स्थापित किए जिन पर दुनिया को गर्व है। परंतु पाकिस्तान ने दुनिया और अपने लोगों को आतंकवाद के अलावा क्या दिया?’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने वैज्ञानिक, विद्वान, डॉक्टर, इंजीनियर पैदा किए और आपने क्या पैदा किया? आपने आतंकवादियों को पैदा किया।।। आपने आतंकी शिविर बनाए हैं, आपने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन और हक्कानी नेटवर्क पैदा किया है।’’

अब बाबा फलाहारी ने भी वही कहा, जो राम रहीम ने कहा था – मै नपुंसक हूँ, मै रेप कर ही नहीं सकता!

उन्होंने सवाल किया, ‘‘आज मैं पाकिस्तान के नेताओं से कहना चाहूंगा कि क्या आपने कभी सोचा है कि भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए लेकिन आज भारत की पहचान दुनिया में आईटी की महाशक्ति क्यों हैं और पाकिस्तान की पहचान आतंकवाद का निर्यात करने वाले देश और एक आतंकवादी देश की क्यों है?’’

भारत ने शनिवार को पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए उसे ‘टेररिस्तान’ करार दिया था और कहा था कि पाकिस्तान की जमीन से आतंकवाद पैदा हो रहा है और आतंकवाद का निर्यात होता है।

Back to top button