यात्रा के वक्त जरुरी है चेहरे की देखभाल…

अगर आप बाहर घूमने जाने की योजना बना रही है तो जो बात सबसे पहले दिमाग में आती है वो है स्किन केयर. आप घूमने जाने से पहले कई स्किन टिप्स आजमाती है और चेहरे को और सुन्दर बनाती है, लेकिन क्या आप जानते है ट्रेवलिंग के वक्त भी त्वचा की खूबसूरती का भी ख्याल रखना है जरुरी ताकि आप ट्रेवलिंग में भी चमकी त्वचा पा सके. अगर आप इन बातो का ख्याल नहीं रखेंगे तो, इतने दिनों की मेहनत बेकार हो जाएगी. तो जानिए यात्रा के वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और क्या करना चाहिए.    

यात्रा के दौरान

यात्रा के वक्त धूप, धूल-मिटटी , सर्दी, गर्मी और भी मौसम का मजा लेना पड़ता, लेकिन क्या आप जानते है इन सभी से आपका चेहरे पर कितना प्रभाव पड़ता है. तो ऐसे में बदलते मौसम में आपको अपने चेहरे का विशेष ध्यान रखना चाहिए. यात्रा के वक्त 3-4 बार अपना चेहरा पानी से धोना चाहिए, जिससे कारण आपका चेहरा पुरे दिन फ्रेश लगेगा.  

फउंडेशन न लगाएं 

फाउंडशन लगाने से फेस ड्राय हो जाता है, इसलिए यात्रा के वक्त फउंडेशन न लगाएं बल्कि नॉरमल क्रीम लगाएं. लेकिन आप फाउंडेशन लगाना चाहती है तो पहले ट्रिमर लगाएं फिर फउंडेशन लगाएं.  इससे आपका चेहरा अच्छा लगेगा पुरे दिन. 

Back to top button