महिला कलीग को बचाते वक्त स्विमिंग पूल में डूबने से ट्रेनी IAS अफसर की मौत

नई दिल्ली. यहां एक ट्रेनी आईएएस ऑफिसर की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा लेडी कलीग को बचाने के दौरान हुआ। पुलिस को शक है कि अफसर शराब के नशे में थे। आशीष की बॉडी बाद में तैरती दिखी…
महिला कलीग को बचाते वक्त स्विमिंग पूल में डूबने से ट्रेनी IAS अफसर की मौत
– पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, बेर सराय स्थित फॉरेन सर्विस इंस्टीट्यूट में सोमवार को पूल साइड पार्टी हो रही थी।

ये भी पढ़े: अभी-अभी: इस महिला पुलिसकर्मी ने किया चौका देने वाला खुलासा, छुट्टी के लिए जिस्म मांगते हैं अफसर…

– यह प्रोग्राम ट्रेनी आईएएस, आईएफएस और आईआरएस के अफसरों ने बनाया था।
– ट्रेनी अफसरों ने पुलिस को बताया कि पार्टी के दौरान तैरने का प्रोग्राम रखा गया, तभी एक महिला अफसर डूबने लगीं। उन्हें बचाने के लिए आईएएस आशीष दहिया (30) समेत कुछ अफसर पहुंचे। महिला अफसर को बचा लिया गया, लेकिन आशीष पूल में किसी को नहीं दिखे। कुछ देर बाद उनकी बाॅडी पानी में तैरती दिखी।

– आशीष को उनके फ्रेंड्स फोर्टिस हॉस्पिटल ले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। आशीष साेनीपत के रहने वाले थे।
 
महिला अफसर पूल में गिरी थीं: चश्मदीद
– एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि महिला अफसर स्विमिंग पूल में अचानक गिर गई थीं। उन्हें बचाने के लिए कुछ ऑफिसर पानी में कूदे थे।
– पुलिस को शक है कि पार्टी के दौरान ऑफिसर्स ने शराब पी थी। नशे की हालत में यह हादसा हुआ है।
Back to top button