बैंक में जॉब करने का सुनहरा मौका, जरूर पढ़ ले ये खबर

नईदिल्ली। अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनान चाहते हैं और बैंक एग्जाम की तैयारी में जुटे हैं तो यह खबर आपके लिए हैँ। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आइबीपीएस) ने राष्ट्रीयकृत बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के 3562 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कॉमन रिटेन एग्जामिनेशन (सीडब्ल्यूई) का आयोजन अक्टूबर में होगा। इसमें सफल उम्मीदवारों को पीओ के पद पर नियुक्त किया जाएगा।बैंकिंग क्षेत्र में करियर

शैक्षणिक योग्यता :

मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास हो।

आयु सीमा:

1 अगस्त, 2017 के अनुसार न्यूनतम 20 एवं अधिकतम 30 वर्ष अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त, 1987 के पूर्व एवं 1 अगस्त, 1997 के बाद न हुआ हो, वे इसके लिए पात्र होंगे। ओबीसी को 3 वर्ष एवं एससी/एसटी को 5 वर्ष की छूट।

ऐसे होगी एग्जाम:

पहला चरण: लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी। प्रथम चरण के तहत 100 अंकों की लिखित प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें रीजनिंग में 35 अंकों के 35 प्रश्न, अंग्रेजी में 30 अंकों के 30 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में 35 अंकों के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन्हें हल करने के लिए 60 मिनट का समय निर्धारित है। इसमें बहुविकल्पीय व वस्तुनिष्ठ किस्म के प्रश्न होंगे। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।

दूसरा चरण: दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा होगी। इसमें 200 अंकों के 155 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें रीजनिंग एवं कंप्यूटर एप्टीट्यूड में 60 अंकों के 45 प्रश्न, अंग्रेजी में 40 अंकों के 35 प्रश्न, जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस से 40 अंकों के लिए 40 प्रश्न, डाटा एनालिसिस एवं इंटरप्रेटेशन से 60 अंकों के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 180 मिनट का समय निर्धारित है।

साथ ही सभी खंडों के लिए अलग-अलग समय सीमा भी निर्धारित है। इसमें रीजनिंग एवं कंप्यूटर एप्टीट्यूड के लिए 60 मिनट, जनरल/इकोनॉमी/ बैंकिंग अवेयरनेस के लिए 35 मिनट, इंग्लिश लैंग्वेज के लिए 40 मिनट तथा एनालिसिस एवं इंटरप्रेटेशन के लिए 45 मिनट का समय निर्धारित है। परीक्षा बहुविकल्पीय व वस्तुनिष्ठ होगी। गलत उत्तर होने पर ऋणात्मक अंकों का भी प्रावधान है।

इस बार मुख्य परीक्षा के साथ लेटर राइटिंग एंड एस्से से भी 25 अंकों के 2 प्रश्न होंगे जिनके लिए 30 मिनट का समय निर्धारित है।

यहां करें आवेदन:

उम्मीदवार www.ibps.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां :

ऑनलाइन आवेदन: 16 अगस्त से 5 सितंबर

प्रारंभिक परीक्षा: 7, 8, 14 तथा 15 अक्टूबर

मुख्य परीक्षा: 26 नवंबर

मुख्य परीक्षा का रिजल्ट: दिसंबर

साक्षात्कार: जनवरी/ फरवरी, 2018

इन बैंकों में है वैकेंसीज :

केनरा बैंक: 1350

सेंंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: 100

कॉरपोरेशन बैंक: 100

यूको बैंक: 530

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: 322

इलाहाबाद बैंक: 235

आंध्रा बैंक: 625

बैंक ऑफ इंडिया: 200

बैंक ऑफ महाराष्ट्र: 100

Back to top button