फिर असमान की ऊंचाई पर पहुंचा पेट्रोल, डीजल के भी बढ़े भाव

डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. पेट्रोल के दाम में लगातार पांचवें दिन वृद्धि हुई है तो वहीं  डीजल के दाम में लगातार 12वें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 19 पैसे महंगा हो गया. वहीं डीजल की कीमत में 26 पैसे का इजाफा हुआ है. दिल्‍ली के अलावा मुंबई में पेट्रोल के भाव में 19 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जबकि कोलकाता में 18 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं तेल कंपनियों ने दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम 26 पैसे बढ़ा दिए हैं तो वहीं मुंबई में 28 पैसे और चेन्नई में 27 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि देखने को मिली है.  

कहां कितनी कीमत

दिल्ली में पेट्रोल 71 रुपये के दाम को पार कर गया है. देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल की नई कीमत 71.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 73.23 रुपये प्रति लीटर जबकि मुंबई और चेन्नई में क्रमश:  76.77 रुपये और 73.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें नई वृद्धि के बाद क्रमश: 65.71 रुपये, 67.49 रुपये, 68.81 रुपये और 69.41 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

12 दिन में 3.47 रुपये महंगा हुआ डीजल

पिछले तीन महीनों में सन फार्मा के शेयरों में 40 फीसद की गिरावट

डीजल की कीमतों में लगातार 12वें दिन बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले आखिरी बार 9 जनवरी को दिल्‍ली में डीजल के दाम 62.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे थे. इस लिहाज से 12 दिन में डीजल 3.47 रुपये महंगा हुआ है. आखिरी बार डीजल की कीमतों में 6 जनवरी  2019 को 8 पैसे की कटौती हुई थी.

क्‍यों बढ़ रहे भाव

बाजार के जानकारों का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी का रुख बना हुआ है. इस वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी हो रही है. जानकारों के मुताबिक महंगाई से इससे निजात पाने की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है.

Back to top button