भारत में नोकिया 6, 5 और 3 स्मार्टफोन्स जून में हो सकते है लॉन्च!

फ़ोन मेकर कंपनी नोकिया ने हाल ही में अपने एंड्रायड फोन्स मार्किट में पेश कर दिए है। इन हैंडसेट की सेल भारत में जल्द शुरू कर दी जाएगी। कुछ महीने पहले ही एंड्रायड फोन्स नोकिया 6, 5 और 3 को मार्किट में पेश किया है। खबरों की माने तो, नोकिया 6 , नोकिया 5 और नोकिया 3 को भारत में जून तक लॉन्च किया जा सकता है|

भारत में नोकिया 6, 5 और 3 स्मार्टफोन्स जून में हो सकते है लॉन्च!नोकिया कंपनी ने कुछ दिन पहले ही फेमस फीचर फोन नोकिया 3310 को 3310 मूल्य पर भारत में लॉन्च किया था। सभी एंड्रायड फोन्स 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करते है।

जानिए नोकिया 6, 5 और 3 फीचर्स:

नोकिया 6 हैंडसेट एंड्रायड 7.0 नॉगट पर वर्क करता है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले अवेलेबल है और साथ ही इसमें 2.5D गोरिल्ला ग्लास अवेलेबल है। यह सेलफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 GB रैम को सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट में 64 GB की इंटरनल मेमोरी है जिसको माइक्रोसएडी कार्ड के द्वारा 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी है। इस सेलफोन के होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

कैमरे की बात करे तो इसमें फोटोग्राफी के लिए f/2.0, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है| इसके फ्रंट में f/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है। इसमें फेस डिटेक्शन ऑटो फोक्स और डुअल-टोन फ्लैश जैसे फीचर्स अवेलेबल है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए इस फ़ोन में डुअल सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3जी/4जी जैसे फीचर्स अवेलेबल हैं।

ये भी पढ़े: जानिए: बॉलीवुड में 1950 के दशक का ऑडिशन का वो घिनौना सच

वहीं, नोकिया 5 में 5.2 इंच डिस्प्ले अवेलेबल है। ये सेलफोन 2 GB रैम और 16 GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है। इसमें 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर अवेलेबल है।

नोकिया 3 सेलफोन 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। इस फोन में 5 इंच डिस्प्ले मौजूद है। ये सेलफोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2 GB रैम सपोर्ट करता है। इसमें 16 GB इंटरनल स्टोरेज अवेलेबल है जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। इस सेलफोन में 2650 mAh की बैटरी अवेलेबल है।

 
Back to top button