दर्दनाक हादसा: दूल्हन को लेकर लौट रही इनोवा के उड़े परखच्चे, 5 की मौत, दूल्हा-दुल्हन की ऐसी हो गई हालत

ग्वालियर. एमपी के ग्वालियर में घासमंडी में रहने वाला गुप्ता परिवार यूपी में फतेहपुर के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया। इसमें इनोवा कार के ड्राइवर सहित गुप्ता परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। दूल्हा-दुल्हन भी गंभीर रुप से घायल हो गए। क्या है मामला…
दर्दनाक हादसा: दूल्हन को लेकर लौट रही इनोवा के उड़े परखच्चे, 5 की मौत, दूल्हा-दुल्हन की ऐसी हो गई हालत
 
-योगेश गुप्ता के छोटे भाई कुलदीप की बारात बनारस गई थी। ये लोग शादी करके लौट रहे थे।
-बुधवार की रात 1 बजे करीब यूपी के फतेहपुर हाईवे पर अचानक सामने रोड क्रॉस करते ट्रक से इनोवा कार भिड़ गई और आधी गाड़ी चकनाचूर हो गई।
-हादसे में योगेश गुप्ता के साथ-साथ दूल्हा कुलदीप आैर बहू माया भी घायल हुए हैं। इन्हें कानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-मरने वालों में योगेश की पत्नी सपना, 9 साल की बेटी सिया व दो बुआ मीना आैर रोहिणी के साथ ड्राइवर सत्येंद्र (34) शामिल है।
-योगेश के छोटे भाई पिंकी ने बताया कि बड़े भाई कुलदीप गुप्ता की बनारस से शादी हुई थी और समारोह 27 जून का था।
-सबसे बड़े भाई योगेश गुप्ता (36 साल), उनकी पत्नी सपना व बेटी सिया (9 साल), बुआ मीना और रोहिणी विदा कराकर इनोवा गाड़ी से ग्वालियर लौट रहे थे।
-गाड़ी ड्राइवर सतेंद्र (34 साल) चला रहा था। सबसे पीछे दूल्हा कुलदीप व उनकी नवविवाहिता माया बैठे थे।
-फतेहपुर हाइवे के पास अचानक एक ट्रक सड़क क्रॉस करने लगा तो इनोवा कार ट्रक से भिड़ गई।
पहले पिता, मां फिर दादा और अब 4 की मौत
-घर पर दुल्हन का इंतजार था और 3 जुलाई का रिसेप्शन था।
-योगेश की मां का 8 माह और पिता की चार साल पूर्व मौत हो चुकी है।
-अभी दो माह पहले ही दादा की मौत हुई है। योगेश ट्रांसपोर्टर है और कुलदीप प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करता है।
-एक के बाद एक सदमा झेल चुका परिवार अब बुरी तरह टूट गया है। सबसे छोटा भाई पिंकी रिश्तेदारों के साथ सुबह फतेहपुर को रवाना हो गया।
-गुरुवार देर रात तक शवों के ग्वालियर पहुंचने की संभावना थी।
मोहल्ले में सब दंग, नियति ने ये क्या किया
– आस पड़ोस के जिसने भी यह हादसे के बारे में सुना वह दंग रह गया।
-सब यही कह रहे थे कि एक के बाद एक परिवार ने मौत के सदमे झेले और अब शादी की खुशियां अभी घर भी नहीं पहुंच पाईं थी कि परिवार के चार लोगों का साथ छूट गया।
Back to top button