ट्रेवल करते समय दे इन बातों पर ध्यान

यदि आपको घूमने का बहुत शौक है और आए दिन कहीं न कहीं आप किसी जगह पर जाते ही रहते है तो हम आपको समझदारी से घूमने के लिए कुछ चीजे बताते है. कुछ जरूरी एप्स सब डाउनलोड कर ले, जो आपको एटीएम और काफी शॉप का पता देते है.

ट्रेवल करते समय दे इन बातों पर ध्यान

कुछ एयरपोर्ट पर फोन चार्जिंग बूथ है, यह भी बता दे कि आजकल पावर बैंक ले जाने की अनुमति नहीं है. यदि ग्रुप में घूमने जा रहे है तो किसके हिस्से कितना खर्च आएगा, इसकी काउंटिंग पहले ही करले. किसी जगह पर कोई एक्टिविटी करने वाले है तो उसके चार्जेस को पहले ही इकठ्ठा कर ले. होटल पैकेज डील का ऑफर भी देते है, कित्नु इसे चुनते समय ध्यान रखे, एक्स्ट्रा किसी चीज का आपको पेमेंट तो नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़े: अगर मानसून का उठाना हो लुफ्त तो इन 10 खूबसूरत जगहों पर जाएं जरुर

रूम में यदि वाई-फाई की सुविधा है तो एक्स्ट्रा चार्ज तब ही दे जब जरूरी हो. चेक-इन, चेक-आउट के टाइम का ध्यान रखे. ट्रेवल के समय चार्जर याद से रखे. ध्यान रहे, जरूरत पड़ने पर मोबाईल, इंटरनेट ही एक ऐसी सुविधा है जिसका इस्तेमाल कर आप किसी समस्या का समाधान कर सकते है.

Back to top button