ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा ‘covfefe’, लोगों ने कहा- क्या दे रहे हो इस्तीफा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहते हैं. ट्रंप ने हाल ही में दुनिया के कई बड़े नेताओं को अपना फोन नंबर दिया है, और उनसे सीधे बात करने को कहा है.

ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा 'covfefe', लोगों ने कहा- क्या दे रहे हो इस्तीफा?

लेकिन एक ट्वीट कर ट्रंप ने सनसनी मचा दी है. उन्होंने बुधवार सुबह ट्वीट किया कि ‘लगातार विरोधी प्रेस covfefe के बावजूद…. (Despite the constant negative press covfefe) जिसके बाद इस ट्वीट के कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. ट्रंप का यह ट्वीट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया है, और 1 लाख से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है.

ये भी पढ़े: चीन के दोस्तों से भी है परहेज? नेवी ड्रिल में ऑस्ट्रेलिया को शामिल करने से भारत ने किया इंकार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट के बाद लोगों ने कई तरह के ट्वीट किये. यह शब्द ट्विटर की सबसे बड़ी पहेली बन गया है. कई लोगों ने इसका मतलब निकाला कि क्या डोनाल्ड ट्रंप इस्तीफा दे रहे हैं.

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में अपना पहला विदेशी दौरा खत्म किया है. इस दौरान उनकी कई फोटो और वीडियो भी वायरल हुए थे. जिसमें उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप उनका हाथ झटकते हुई नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि ट्रंप ने अभी तक इस ट्वीट को डिलीट नहीं किया है.
Back to top button