जानें इसे बनाने का आसान तरीका,मिनटों में तैयार होगी मजेदार पान आइसक्रीम,

गर्मियों के दिन हैं और इन दिनों में आइसक्रीम खाने का अपन अलग ही मजा हैं। बाजार में आजकल मिलावट बहुत आने लगी है। ऐसे में अगर घर पर ही आइसक्रीम बनाई जाए तो अच्छा रहेगा। इसलिए आज हम आपके लिए आइसक्रीम का स्पेशल फ्लेवर लेकर आए हैं। जी हाँ, आज हम आपको घर पर पान आइसक्रीम बनाने की स्पेशल Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री:

– पान के 3 पत्ते
– 2 चम्मच गुलकंद
– 1 चम्मच सौंफ
– 1/2 चम्मच इलायची पाउडर
– 3 केले (टुकड़ों में कटा हुआ)
– 300 मि.ली. दूध
– 2 चम्मच चीनी
– हरा फूड कलर (चाहें तो)
– दो चेरी

paan flavor ice cream,ice cream recipe,recipe,summer recipe ,पान फ्लेवर आइसक्रीम रेसिपी, आइसक्रीम रेसिपी, स्पेशल रेसिपी, गर्मियों की रेसिपी

* बनाने की विधि:

– सबसे पहले एक मिक्सर जार में पान के पत्तों को काटकर डाल दें।
– अब इसमें सौंफ, इलायची पाउडर, गुलकंद और केले डालकर अच्छे से पेस्ट बना लें।
– इसके बाद दूध डालकर एक और बार अच्छे से फेंट लें।
– आप चाहें तो पेस्ट में जरा सा हरा रंग भी मिला सकते हैं।
– तैयार पेस्ट को अब एक ट्रे में डालें।
– ट्रे में आइसक्रीम डालने से प्लास्टिक रैप जरूर लगा लें।
– ट्रे को ऊपर से भी प्लास्टिल रैप से बंदकर जमने के लिए फ्रिजर में रख दें।
– लगभग 4-5 घंटे में आइसक्रीम बनकर तैयार हो जाएगी।

Back to top button