जानिए क्यों कहते हैं इसे इंद्रधनुषी गांव, देखे कुछ खास तस्वीरे

अपनी रंग बिरंगी छटा को समेटे ‘इंद्रधनुषी गांव’ के नाम से चर्चित इंडोनेशिया का एक गांव आजकल इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. रंगों के संयोजन से इस गांव को नया रूप प्रदान किया गया है जो बरबस ही आगंतुकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है.

जानिए क्यों कहते हैं इसे इंद्रधनुषी गांव, देखे कुछ खास तस्वीरे

पर्वतीय क्षेत्र में नदी के पास बसा यह गांव बेहद ठेठ, कम आय वाले इंडोनेशियाई लोगों का बसेरा है. गांव को नया रंग रूप देने से पहले ऐसा लगता था मानों मामूली से दिखने वाले करीब 200 घरों का यह बसेरा खुशियों के रंग से महरूम था.

लेकिन सेमारांग स्थित वोनोसारी समुदाय के निवासियों ने इसे नया रूप देने का कठिन फैसला किया. इसके लिये उन्हें स्थानीय सरकार से राशि मिली और कई कंपनियों ने भी इस परियोजना में सहयोग दिया.

ये भी पढ़े: डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के नेताओं को दिया अपना मोबाइल नंबर, कहा- सीधे मुझे फोन करो

महीनों चले इस अभियान के तहत घरों का फिर से रंग रोगन किया गया. इस पूरी परियोजना पर 200,000 डॉलर की लागत आयी और पास की प्रदूषित नदी को भी स्वच्छ किया गया.

स्थानीय मेयर ने जावा द्वीप पर स्थित इस नये सजे धजे इलाके को अप्रैल मध्य में जनता के लिये खोल दिया और देखते ही देखते यह ‘इंद्रधनुषी गांव’ के नाम से स्थानीय पहचान बनकर उभरा.

Back to top button