चाय के साथ गलती से भी ना करे इस चीज का सेवन, वरना 1 साल के अन्दर हो जाएगा कैंसर

दोस्तों स्वास्थ से जुड़े मुद्दे पर आपको हमसे बेहतर राय कोई अन्य नहीं दे सकता है | वो भी इसलिए क्युकी हम आपको हर प्रकार का समाचार देने का प्रयास करते है | हम कोशिश करते है की आपको हमारी वजह से न किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़े और ना ही किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो | दरअसल बात यह है की चाय में निकोटीन होता है सभी को पता है | चाय एक ऐसी ड्रिंक है जो आपको खुद का आदी बना देती है | लेकिन ये भी सही है की हम उसके बिना रह भी नहीं पाते | इसलिए चाय के अलग अलग बहाने बनाते है कभी ये की सर में दर्द हो गया तो कभी कुछ और इसलिए चाय बेहद जरूरी होती है| यही नहीं कभी कभी ऑफिस का माहौल, -तो कभी कोई ऐसी बात जब आपके मन में आपो परेशान करती है तो आप चाय पीकर ही उसको सोल्वे भी करते है |

ट्रेंडिंग में है चाय

आपको बता दे की चाय ट्रेंडिंग में हो चुकी है जब बारिश होती है तो सब मिलकर कहते है क्या आइये चाय पीते है | पजब कोई दो से चार लोग मिलते है तो कहते है की आओ चाय पीते है | जब कभी कोई भी मौका मिलने का मिलता है तो लोग चाय में ही उसका स्वागत करते है |

कभी न पिए सिगरेट

सिर्फ 5 मिनट में सिर दर्द की समस्या को दूर करता हैं ये जूस

बता दे की चाय के साथ आपको कभी सिगरेट का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्युकी ये आपको नुक्सान पंहुचा सकता है | जी हां इस वजह से आपको कैनर हो सकता है इसलिए जितना हो सके सिगरेट पिने से बचे |

कई नुक़्सानो से बचे

चाय पत्ती, दूध और शक्कर को एक साथ उबालकर चाय नहीं बनाएं। पहले पानी उबालें। फिर चाय पत्ती डालें। आखिर में दूध डालें।

चाय के पानी को एक बार ही उबालना काफी है। तीन मिनट से ज्यादा चाय उबालेंगे तो पानी में ऑक्सीजन की कमी होगी। चाय का टेस्ट खराब होगा।

चाय की पत्ती को हमेशा उबलते पानी में ही डालें। इससे चाय का कलर और फ्लेवर दोनों अच्छा आता है।

आधे घंटे से ज्यादा रखी हुई चाय न पिए। इससे इनडाइजेशन हो सकता है।

Back to top button