गर्भवती महिलाओं को देखरेख के लिए मिलेंगे छह हजार रुपए

मुंबई.राज्य में गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना लागू की जाएगी। इसके तहत गर्भवती महिलाओं को छह-छह हजार रुपए मिलेंगे। यह राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा कराई जाएगी।
गर्भवती महिलाओं को देखरेख के लिए मिलेंगे छह हजार रुपए
 
राज्य के महिला व बाल विकास विभाग ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार किया है। जल्द ही इसे कैबिनेट में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। महिला व बाल विकास विभाग के एक अधिकारी ने दैनिक भास्कर को बताया कि राज्य में इस योजना को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व सहयोग कार्यक्रम के रूप में लागू किया जाएगा। बीपीएल व एपीएल परिवारों की गर्भवती महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा। केंद्र, राज्य सरकार व सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाली महिलाएं इसके दायरे में नहीं आएंगी।

ये भी पढ़े: US से PAK को कड़ा संदेश देने पर शिवसेना ने की मोदी की तारीफ, कहा- जितनी तारीफ करो कम

निजी सहकारी क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाएं भी इसका लाभ नहीं ले सकेंगी। लाभार्थियों की हर महीने में स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इस योजना में गर्भवती महिलाओं का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पंजीयन से लेकर बच्चे के जन्म के बाद टीकाकरण की सेवाएं शामिल होंगी।
 
 
 
Back to top button