इस MLA ने तेजस्वी और तेजप्रताप को दिया चैलेंज, लालू पर लगाए ये आरोप

पटना. बिहार के मोकामा से बाहुबली MLA अनंत सिंह ने लालू यादव की फैमिली पर हमला बोला है। उन्होंने लालू को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो वे अपने दोनों बेटों से इस्तीफा दिलवाएं, मैं भी दूंगा। फिर मेरे खिलाफ दोनों में से कोई भी बेटा राघोपुर से चुनाव लड़कर दिखाएं। अनंत ने लालू पर आरोप लगाते हुए कहा कि पटना के मेरे मॉल में वे हिस्सा मांगते थे, जब मैंने मना किया तो कई तरह के केस मेरे ऊपर लगवा दिया। इस MLA ने तेजस्वी और तेजप्रताप को दिया चैलेंज, लालू पर लगाए ये आरोप

कहा- लालू ने मांगा था मेरी कमाई का आधा हिस्सा…

– आम तौर पर मीडिया से दूर रहने वाले अनंत सिंह ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर के लालू पर कई तरह के आरोप लगाए। 
– अनंत सिंह ने कहा कि लालू एंड फैमिली का एक ही लक्ष्य है जनता को लूटना। 
– अनंत ने आरोप लगाते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने मुझसे मेरी कमाई का आधा हिस्सा मांगा था। 
– उन्होंने कहा कि नीतीश-सुशील की जोड़ी ने बिहार का विकास किया था और एक बार फिर से आज बिहार में यही जोड़ी है ऐसे में बिहार में तेज़ी से विकास होगा।

श्रीनगर- लाल चौक पर अकेले तिरंगा फहराने वाली इस महिला को सुरेश रैना ने किया सलाम

MLA के सनक की है कई कहानियां

– अनंत सिंह अपनी सनक के लिए जाने जाते हैं। कहा जाता है कि इन्हें एक शख्स की मर्सिडीज पंसद आ गई थी तो इन्होंने उस पर दबाव बनाकर मर्सिडीज का मनमाना इस्तेमाल किया था। 
– कहा जाता है कि अनंत सिंह को एक बार लालू यादव का घोड़ा पसंद आ गया। वे उसे खरीदना चाहते थे लेकिन उन्हें ये भी पता था कि लालू उस घोड़े को उन्हें नहीं बेचेंगे।
– इसके बाद अनंत सिंह ने किसी दूसरे के जरिए उस घोड़े को खरीदा और साल 2007 में एक मेले में वे उस घोड़े के लेकर पहुंचे थे।
– साल 2007 में ही एक महिला से रेप और उसकी हत्या के मामले में अनंत सिंह के शामिल होने की बात सामने आई।
– इस मामले में जब एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया तो अनंत सिंह ने उस रिपोर्टर की बुरी तरह पिटाई कर दी। मामले ने तूल पकड़ा और उनकी गिरफ्तारी भी हुई।
– अनंत सिंह अपने चार भाईयों में सबसे छोटे हैं। सिर्फ 9 साल की उम्र में उन्हें एक मामूली केस में जेल जाना पड़ा था।
– मोकामा विधायक ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं और उन्हें हिंदी भी ठीक से नहीं आती। बातचीत के लिए वे हमेशा मगही (लोकल लैंग्वेज) का ही यूज करते हैं।

पेट्रोल बचाने के लिए घोड़ा-बग्गी से पहुंचे थे असेंबली

– अनंत सिंह ने पेट्रोल बचाने के लिए एक बार घोड़ा-बग्गी चलाते हुए विधानसभा पहुंचे थे। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने बताया था कि इसे उन्होंने दिल्ली से मंगवाया है। 
– राजनीति में आने के कहानी के पीछे ये बताया जाता है कि साल 1990 में अनंत सिंह ने अपने बड़े भाई को मोकामा से चुनाव लड़वाया था।
– इस चुनाव में उनके बड़े भाई भारी मतों से जीते थे। इसके बाद अनंत सिंह ने धीरे-धीरे राजनीति में पैठ बनानी शुरू की।
– साल 2005 में अनंत सिंह पहली बार जदयू के टिकट पर मोकामा से चुनाव लड़े। इस दौरान भी वे जेल में ही थे।
– इसके बाद अनंत सिंह साल 2010 में भी जदयू के टिकट पर चुनाव लड़े और लोक जनशक्ति पार्टी की उम्मीदवार सोनम देवी को बड़े अंतर से हराया।
Back to top button