अखिलेश ने दी सभी को ईद की मुबारकबाद, 58 साल पुराने वीडियो से उठाए कई सवाल

लखनऊ.पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ईद पर मुबारकबाद दी। उन्होंने लिखा- ‘ईद मुबारक, यह ईद हर्ष और खुशियां लेकर आए।’ अखिलेश ने मुबारकबाद देते हुए अभि‍नेता सुनील दत्त की फिल्म का एक गाना भी पोस्ट किया। इस गाने में भारत के सांस्कृतिक, धार्मिक, भौगोलिक और भाषाई भेद पर चर्चा की गई है।
अखिलेश ने दी सभी को ईद की मुबारकबाद, 58 साल पुराने वीडियो से उठाए कई सवाल
 
सोशल मीडिया पर वायरल है ये गाना
– बता दें, जिस गाने को अखिलेश ने पोस्ट किया वो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।
– ये गाना साल 1959 में आई सुनील दत्त की फिल्म ‘दीदी’ का है। गाने के बोल हैं- ‘हमने सुना था एक है भारत, सब मुल्कों से नेक है भारत।’ इस गाने में क्लास के छात्र अपने शिक्षक (सुनील दत्त) से भारत को लेकर कुछ सवाल करते हैं। साथ ही कहते हैं कि आपने जो पढ़ाया कि भारत एक है वैसा नजर नहीं आ रहा।
– छात्रों के इन सवालों का सुनील दत्त गाने में ही जवाब देते हैं। इस वीडियो में छात्रों और शिक्षक के बीच गीत के रूप में सवांद है
– शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी का लिखा यह गीत सवाल-जवाब की शक्ल में है और आज भी सोचने के लिए मजबूर करता है।

ये भी पढ़े: किसानों पर मेहरबान CM योगी, 100 दिन पूरे होने पर देंगे ये बड़ी सौगात

अखिलेश ने पोस्ट की शुरुआती लाइन
– अखिलेश ने इस गाने की सिर्फ शुरुआती लाइनें पोस्ट की हैं। जिनमें बच्चे भारत को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
– ये है वो लाइनें-
‘हमने सुना था एक है भारत सब मुल्कों से नेक है भारत
लेकिन जब नजदीक से देखा सोच समझ कर ठीक से देखा
हमने नक्शे और ही पाए बदले हुए सब तौर ही पाए
एक से एक की बात जुदा है, धर्म जुदा है जात जुदा है
आप ने जो कुछ हम को पढाया, वह तो कही भी नज़र न आया।’

 
 
 
Back to top button