अब प्रेग्नेंट लेडी का ब्लड प्रेशर बता देगा कि लड़का होगा या लड़की…

किसी महिला को लड़की पैदा होगी या लड़का इस बात का पता लगाना बिना मेडिकल टेस्ट के संभव नहीं। लेकिन, वैज्ञानिकों ने बिना मेडिकल टेस्ट के इसका पता लगाने का दावा किया है। वैज्ञानिकों की गर मानें तो महिला के गर्भावस्था के पहले या उस दौरान उसका ब्लड प्रेशर कम रहता है तो लड़की पैदा होने की ज्यादा उम्मीद होती है। वहीं, ब्लड प्रेशर ज्यादा होने की स्थिति में लड़का पैदा होने की संभावना ज्यादा रहती है।

प्रोटीन की कमी से सेप्रेगनेंसी में हो सकती ये खतरनाक बीमारी, ऐसे करें उपाय

मेडिकल टेस्ट की नहीं पड़ेगी जरूरत

वहीं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कोई महिला जानबूझकर ब्लड प्रेशर को कम या ज्यादा करके बच्चे के लिंग को प्रभावित कर सकती है या नहीं। टोरंटो के माउंट सिनाई हॉस्पिटल में एंडॉक्राइनॉलजिस्ट डॉ.रवि रेतनाकरण ने बताया, ‘पहले यह पता नहीं था कि गर्भावस्था के दौरान या उससे पहले महिला का ब्लड प्रेशर बच्चे के लिंग पर असर डाल सकता है।’

वैज्ञानिकों ने यह रिपोर्ट चीन के लाइयुयैंग प्रांत की महिलाओं के एक ग्रुप पर स्टडी करके तैयारी की है। ये महिलाएं गर्भाधारण की योजना बना रही थीं। पुरुष प्रधान समाज में भ्रूण हत्या या पैदा होने के बाद लड़कियों की हत्या को देखते हुए यह स्टडी विवादित है।

Back to top button