फतेहपुर में त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट, किया फ्लैग मार्च

फतेहपुर में आने वाले त्योहारों को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। सदर कोतवाली के बाकरगंज इलाके में एसपी प्रशांत कुमार के आदेश पर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है। साथ ही अगर अचानक कभी हालत बिगड़ जाए तो उस पर कैसे नियंत्रण किया जाए। इस बारे में भी पुलिस कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी गई है।
ये भी पढ़े- अयोध्या में दो युवतियों ने मंदिर में रचाई शादी, अजीबोगरीब रिश्ता बना क्षेत्र में चर्चा का विषय
शहर के सबसे व्यस्त इलाके चौक, लाला बाजार, बाकरगंज में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। साथ ही दंगा नियंत्रण की ट्रेनिंग दी गई है। वहीं एसपी प्रशांत कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस को सतर्क किया गया है। कोराना संक्रमण काल के दौरान किसी भी तरह से भीड़ को इकट्टा नहीं होने दिया जाएगा। लोगों से घरों में रहकर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील भी की गई है।
The post फतेहपुर में त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट, किया फ्लैग मार्च appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button