चीन और पाकिस्तान मिलकर करने जा रहा ये बड़ा फैसला बढ़ीं भारत कि मुश्किलें

चीन और पाकिस्तान मिलकर करने जा रहा ये बड़ा फैसला चीन की कॉन्सॉर्टियम कंपनियों की निगाहें इस वक्त पाकिस्तान में करीब 3 अरब डॉलर का निवेश करने पर हैं। इन कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाली एक विंग ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बीते शुक्रवार को इस मामले में बैठक भी की है।

img_

इस मामले में हुई बैठक पर जानकारी देते हुए पीएम नवाज ने आज कहा कि चीन की ये कंपनियां पाकिस्तान में निवेश कर सकती हैं। ये कंपनियां स्वास्थ, संचार, बुनियादी ढांचे को बेहतर करने पर अपना निवेश करेंगी।  इसी के साथ दोनों देशों ने हवाई क्षेत्र में विस्तार करने के लिए नई एयरलाइन शुरू करने की बात कही है।
लाइवइंडिया.लाइव.कॉम से साभार   
Back to top button