गो-तस्करी के शक में युवकों को पीटने पर गोरक्षा दल का प्रमुख गिरफ्तार

यूपी के शामली जिले में गाय की तस्करी के संदेह में गौरक्षकों की भीड़ ने दो मुस्लिम युवकों की पिटाई कर दी. यही नहीं, उन्हें पीटते हुए उनका जुलूस निकाला गया और बाद में पुलिस को सौंप दिया गया. पूछताछ में युवकों ने खुद को बेक़सूर बताया.

वहीं, पुलिस ने हिंदू गौ रक्षक दल के प्रमुख अनुज बंसल को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

पुलिस के मुताबिक वाहन पर सवार दोनों युवकों और पुजारी ने हमलावरों को बताया कि उन्होंने पालने के लिए गायें खरीदी थीं, लेकिन आरोपियों ने दोनों युवकों से मारपीट की और इलाके में उनकी परेड करवाई.

पुजारी पर हमला नहीं किया गया. अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवकों को बचाया. उन्हें हिरासत में लिया गया है.

गुरुग्राम नशा कारोबारियों के लिए सबसे पसंदीदा अड्डा

गौरतलब है कि गोरक्षा के नाम पर पूरी देश में भीड़ द्वारा हो रही हत्या पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती बरतते हुए ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए दिशानिर्देश जारी किया था. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि लोकतंत्र में भीड़तंत्र के लिए कोई जगह नहीं है.

Back to top button