Jio के साथ हुुई इस बड़ी कंपनी ने मिलाया हाथ, अब सिर्फ 699 रुपये में मिलेगा 4जी स्मार्टफोन

भारत में स्मार्टफोन बाजार में बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा हो गई है। पहले मोबाइल कंपनियों का मुकाबला दूसरी फोन निर्माता कंपनियों से होता लेकिन अब तरीका बदल गया है। अब मोबाइल निर्माता कंपनी टेलीकॉम कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर रही हैं और फिर कम कीमत पर ग्राहकों स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब घरेलू मोबाइल कंपनी जिवी मोबाइल ने रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है जिसके तहत सिर्फ 699 रुपये में 4जी स्मार्टफोन बेचा जाएगा।

Jio के साथ हुुई इस बड़ी कंपनी ने मिलाया हाथ, अब सिर्फ 699 रुपये में मिलेगा 4जी स्मार्टफोनJivi मोबाइल ने जियो के साथ साझेदारी की है जिसके तहत सिर्फ 699 रुपये में 4G VoLTE स्मार्टफोन दिया जाएगा। इस ऑफर के तहत Jivi प्राइम P444 (8GB), जिवी प्राइम P300, जिवी प्राइम P30, Jivi Revolution TnT3, Jivi Energy E12 और Jivi Energy E3 स्मार्टफोन खरीदे जा सकेंगे।

Jivi prime P444 में डुअल सिम, 1GB रैम, 8GB स्टोरेज, फिंगरप्रिंट सेंसर, 8 मेगापिक्स का फ्रंट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा।
Jivi prime P300 में डुअल सिम, 1GB रैम, 8GB स्टोरेज, 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा होगा। बता दें कि सभी फोन में 1 जीबी रैम मिलेगी।
699 रुपये में कैसे मिलेगा 4जी स्मार्टफोन?

दरअसल जियो ने कल ही फुटबॉल ऑफर की घोषणा की है जिसके तहत देश में बिकने वाले करीब सभी स्मार्टफोन पर 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। जियो के इस ऑफर के तहत ही जिवी मोबाइल 699 रुपये में स्मार्टफोन दे रही है। उदाहरण के तौर पर Jivi Energy E3 की कीमत 3,999 रुपये, लेकिन ऑफर के तहत यह फोन 2,899 रुपये में मिलेगा और इसके साथ जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस तरह इस फोन की कीमत सिर्फ 699 रुपये रह जाएगी।

बता दें कि जिवी फोन के साथ मिलने वाले जियो के फुटबॉल ऑफर के तहत 200 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा। इसके लिए आपको नए फोन में जियो सिम में पहला रिचार्ज 198 रुपये या 299 का कराना होगा। इसके बाद आपको 50 रुपये का 44 रिचार्ज वाउचर मिलेंगे जो कि आपके माय जियो ऐप में जमा हो जाएंगे।

Back to top button