क्यों कम उम्र में ही सफेद होने लगते हैं बाल, इन 6 तरीकों से करें इससे बचाव!

सफेद बाल आमतौर पर बुढ़ापे की निशानी मानी जाती है, लेकिन आजकल हम अक्सर सुनते हैं कि Gen-Z और मिलेनियल्स की पीढ़ी के लोगों के बाल उम्र से पहले सफेद हो रहे हैं। हालांकि, यह काफी चिंता का कारण है। आखिर ऐसे क्या कारण हैं, जिनकी वजह से उम्र से पहले ही बाल सफेद होने शुरू हो सकते हैं और क्या इस परेशानी से बचा जा सकता है। आइए जानें।

बालों का उम्र से पहले सफेद होना खराब लाइफस्टाइल की ओर इशारा करता है। लाइफस्टाइल बिगड़ने की वजह से सेहत को काफी नुकसान पहुंचता है, जिनमें बालों का सफेद होना भी शामिल है। रोजमर्रा की कई ऐसी आदते हैं, जिनकी वजह से बाल जल्दी सफेद होने लगते हैं। हालांकि, इन आदतों में सुधार करके हम इस परेशानी से खुद को बचा सकते हैं।

उम्र से पहले बाल सफेद होने के कारण

तनाव और चिंता- आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और चिंता आम हो गए हैं। ये दोनों ही बालों के जल्दी सफेद करने के अहम कारण हैं।

अस्वस्थ खानपान- फास्ट फूड, प्रोसेस्ड फूड और पोषक तत्वों से भरपूर खाने की कमी भी बालों को नुकसान पहुंचाती है।

नींद की कमी- भरपूर नींद न लेने से शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ जाता है, जो बालों को सफेद करने में भूमिका निभाता है।

पर्यावरण प्रदूषण- प्रदूषण से बालों को नुकसान पहुंचता है और वे समय से पहले सफेद हो जाते हैं।

जेनेटिक कारण- कुछ लोगों में बालों का जल्दी सफेद होना जेनेटिक कारणों से भी हो सकता है।

कुछ दवाओं का सेवन- कुछ दवाएं बालों को सफेद करने का कारण बन सकती हैं।

बालों को उम्र से पहले सफेद होने से कैसे बचें?

तनाव कम करें- योग, मेडिटेशन और एक्सरसाइज करने से तनाव कम करने में मदद मिलती है।

स्वस्थ खाना खाएं- फलों, सब्जियों, साबुत अनाज और प्रोटीन से भरपूर डाइट लें।

पूरी नींद लें- रोजाना कम से कम 7-8 घंटे की नींद जरूर लें।

पर्यावरण प्रदूषण से बचें- प्रदूषित इलाकों में जाने से बचें और घर के अंदर एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें।

बालों की देखभाल करें- बालों को नियमित रूप से धोएं और अच्छा सल्फेट फ्री शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें।

डॉक्टर से सलाह लें- अगर आपको लगता है कि आपके बाल जल्दी सफेद हो रहे हैं, तो किसी विशेषज्ञ से सलाह लें।

Back to top button