‘कर ये रहा है, शर्म मुझे आ रही है’, दूल्हे ने बग्घी में खड़े होकर की ऐसी हरकत, छतों पर चढ़कर देखने लगे लोग!

सोशल मीडिया पर आजकल शादियों से जुड़े खूब वीडियो वायरल होते हैं. कई बार इसमें कुछ ऐसा दिखता है, जो काफी मज़ेदार होता है तो कई बार कुछ ऐसी चीज़ें भी सामने आ जाती हैं, जो अजीब होती हैं. दूल्हा-दुल्हन के डांस के साथ भी ऐसा ही है. कुछ वीडियो में तो ये अच्छा लगता है, लेकिन कुछ जगहों पर तो आप हंसने पर मजबूर हो जाते हैं.
शादी से जुड़ी वीडियो क्लिप्स में कई बार कुछ ऐसी चीज़ें दिख जाती हैं, जिनकी आप उम्मीद भी नहीं करते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त चर्चा में है, जिसमें एक दूल्हा बारात ले जाते वक्त बग्घी में अजीब सा डांस करने लगता है. उसके इस डांस को देखने के लिए आसपास के घरों पर लोग अपनी छतों पर इकट्ठा हो गए.
बग्घी पर नाचने लगा दूल्हा
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर से दूल्हे की बारात निकल रही है. वो अपनी बग्घी में सवार होकर काफी खुश है. अगले ही पल संजय दत्त के एक गाने की धुन बजने लगती है. फिर क्या था, दूल्हा इस पर कुछ इस तरह से थिरकना शुरू कर देता है कि उसे देखने के लिए आसपास के लोग अपनी छतों पर आकर खड़े हो जाते हैं. इतने पर भी डांस बंद नहीं होता और वो काला चश्मा लगाकर भी अपना टशन दिखाने लगता है.
लोगों ने दिए मज़ेदार कमेंट
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर tarangcreations_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इसे करीब 8 लाख लोगों ने देखा है, जबकि 10 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. इस पर लोगों ने दिलचस्प कमेंट किए हैं. एक यूज़र ने लिखा – कर ये रहा है और शर्म हम सबको आ रही है. एक अन्य यूज़र ने लिखा – डांस नहीं आता, शर्म तो आती होगी.