‘अगर सभी देश ट्रेड वॉर पर उतर जाएंगे तो अपना सब कुछ खो देंगे’, ट्रंप की टैरिफ नीति पर गुटेरेस की चेतावनी

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति इन दिनों लगातार चर्चा में है। दूसरी ओर ट्रंप की इस नीति के जवाब में दूसरे देश भी ट्रेड वॉर (व्यपार युद्ध) को बढ़ावा दे रहे है। इसी बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की बड़ी चेतावनी सामने आई है। उन्होंने कहा कि अगर देशों के बीच ट्रेड वॉर युद्ध बढ़ते हैं, तो सभी देश अपना सब कुछ खो देंगे। गुटेरेस ने कहा कि हम एक वैश्विक अर्थव्यवस्था में रहते हैं, जहां सब कुछ आपस में जुड़ा हुआ है और मुक्त व्यापार से सभी देशों को फायदा होता है। उन्होंने कहा कि व्यापार युद्धों में उतरने से सभी देशों को नुकसान होगा।

बता दें कि गुटेरेस का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किए गए टैरिफ नीति के संदर्भ में आया है। जहां ट्रंप प्रशासन ने स्टील और एल्युमीनियम पर वैश्विक टैरिफ लागू किए हैं, जिसके बाद यूरोपीय संघ (ईयू) और कनाडा ने अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क लगाने की घोषणा की। इसके बाद, इन देशों ने भी अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका सैकड़ों अरब डॉलर का टैरिफ लगाएगा। साथ ही इस बात का भी दावा किया कि इससे अमेरिका की अर्थव्यवस्था को बहुत फायदा होगा, क्योंकि इससे नौकरियां बढ़ेंगी और फैक्ट्रियां खुलेंगी।

ट्रंप की नीति भारत पर निशाना कैसे, समझिए..
देखा जाए तो डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर शुरुआत में अपने निशाने पर कनाडा, मेक्सिको और चीन को रखा था और इन देशों पर टैरिफ लगाने की बात कर रहें थे। हालांकि दूसरी ओर ट्रंप ने खास तौर पर भारत पर निशाना साधा और भारत द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए उच्च टैरिफ को बहुत अनुचित करार दिया। उन्होंने कहा कि अगले महीने से उन देशों पर पारस्परिक टैरिफ लागू किए जाएंगे, जो अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क लगाते हैं।

साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका को कई देशों ने दशकों तक धोखा दिया है और अब अमेरिका ऐसे देशों के खिलाफ टैरिफ लगाएगा। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ, चीन, भारत, मैक्सिको, कनाडा और अन्य देशों द्वारा वसूले जाने वाले टैरिफ अमेरिका से ज्यादा हैं, जो अनुचित है।

Back to top button