Vivo बना भारतीय स्मार्टफोन बाजार का बादशाह

इंडियन स्मार्टफोन मार्केट काफी कॉम्पिटेटिव है। कंपनियों के बीच ग्राहकों को आकर्षित करने की होड़ सालभर मची रहती है। यहीं कारण है कि कंपनियां नियमित अंतराल में नए फीचर्स और अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन्स के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करते रहते हैं। IDC की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले साल 2024 के दौरान स्मार्टफोन बिक्री में 5% की वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें कुल 12.8 करोड़ यूनिट्स की शिपमेंट हुई। सबसे दिलचस्प बात यह है कि कुल बिक्री एक-तिहाई फोन देश के टॉप 10 शहरों में बिके हैं।
Vivo बना नंबर 1 ब्रांड
इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सबसे ज्यादा फोन Vivo ने सेल किए हैं। उसके बाद दूसरे पायदान पर Samsung, तीसरे पर Xiaomi, चौथे पर OPPO और पांचवें नंबर पर Realme रही।
Vivo ने 14.1% सालाना ग्रोथ के साथ टॉप पोजिशन हासिल की है। वहीं Samsung की बिक्री में 7% की गिरावट दर्ज की गई है। Xiaomi को मामूली 2.4% और OPPO को 13.4% की ग्रोथ मिली है। Realme को सेल में 10.9% की गिरावट का सामना करना पड़ा है।
Vivo ने देश के सभी क्षेत्रों में बढ़त बनाई, सिर्फ दक्षिण भारत में Samsung को 15.9% शेयर के साथ बढ़त मिली।
टॉप शहरों में फोन की बिक्री
स्मार्टफोन बिक्री के हिसाब से दिल्ली, मुंबई और चेन्नई देश के टॉप 3 शहर रहे है। यहां बिक्री सबसे ज्यादा रही है। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले दिल्ली में 3.8%, मुंबई में 6% और चेन्नई में 2.4% की गिरावट देखने को मिली। वहीं, चंडीगढ़ ने स्मार्टफोन की बिक्री में सबको चौंकाते हुए 22.8% की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है।
टियर-3 शहरों में दिखी ग्रोथ
2024 में स्मार्टफोन सेल की ग्रोथ टियर 3 शहरों में देखने को मिली है। इन शहरों में 20 हजार रुपये से 50 हजार रुपये और 50 हजार रुपये से ज्यादा कीमत वाले फोन्स की बिक्री में ग्रोथ देखने को मिली है।
मेरठ, भुवनेश्वर और हुबली-धारवाड़ टॉप 3 टियर-3 शहर रहे जहां तेज ग्रोथ देखने को मिली है। इन शहरों में 10 हजार रुपये से 30 हजार रुपये की रेंज के स्मार्टफोन्स की बिक्री का शेयर 59.4 प्रतिशत रहा है।
किस प्राइस रेंज के कितने फोन बिके
कुल फोन की बिक्री में 50 हजार से ज्यादा कीमत वाले फोन की हिस्सेदारी 20% रही है। वहीं, 10,000 रुपये से 30,000 रुपये की रेंज में कुल 50% फोन बिके हैं। इनमें 10,000 रुपये से 20,000 रुपये के बजट वाले स्मार्टफोन्स का वॉल्यूम सबसे ज्यादा है। हालांकि बिक्री में ग्रोथ के मामले में 2024 में पिछले साल के मुकाबले इस साल 20 हजार से ज्यादा कीमत वाले फोन ज्यादा बिके हैं।