मौलाना ने खोला औरत की जवानी का राज, धड़ाधड़ पैदा करो बच्चे, बना रहेगा यौवन!

इस्लाम के कई धर्मगुरुओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कुछ धर्मगुरु लोगों के मन में इस्लाम के प्रति मौजूद गलतफहमियों को दूर करते हैं तो कई अल्लाह के पास जाने के तरीके बताते हैं. सही और गलत के फर्क को समझाते इन धर्मगुरुओं के कई वीडियो अजीबोगरीब बयानबाजी के कारण वायरल हो जाते हैं. मुफ़्ती तारिक मसूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो लोगों को इस्लाम के नियम के बारे में जानकारी देते रहते हैं.

हाल ही में मसूद साहब का एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने औरतों की जवानी के राज खोले. उन्होंने बताया कि क्या करने पर महिलाएं लंबे समय तक अपनी जवानी कायम रख सकती हैं. जहां दुनियाभर में कपल्स को दो बच्चे पैदा करने की सलाह दी जाती है वहीं मुफ़्ती साहब के मुताबिक़, ये ज्ञान महिलाओं की खूबसूरती को बर्बाद कर रहा है. उनके मुताबिक, जो औरत जितने ज्यादा बच्चे पैदा करेगी, उतनी ही जवान दिखेगी.

पैदा करो बारह बच्चे
मुफ़्ती साहब ने महिलाओं को कहा कि अगर उन्हें लंबे समय तक जवान दिखना है तो इसके लिए उन्हें धड़ाधड़ बच्चे पैदा करने होंगे. आगे उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं ने छह के बाद बच्चे पैदा करना बंद कर दिया, वो बारह बच्चों की अम्मा से बदसूरत दिखती थी. जितने ज्यादा बच्चे पैदा किए जाएंगे, औरत उतनी ही जवान नजर आएगी. कसरत से उसकी त्वचा दमकेगी और वो वो और भी खूबसूरत हो जाएगी.

लोगों ने जताया अचरज
मुफ़्ती साहब अपने इस तरह के बयानों के लिए ही जाने जाते हैं. उन्होंने ऐसे कई वीडियो शेयर किए हैं, जो ज्यादातर लोगों को अजीब लगते हैं. उनके सलाह को सुनकर लोग हैरान भी होते हैं और बाद में उन्हें जमकर गालियां भी पड़ती है. बता दें कि मुफ़्ती तारिक़ मसूद पाकिस्तानी स्कॉलर हैं जो इस्लाम को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं. उनका मकसद है लोगों को इस्लाम की ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना.

Back to top button