डॉक्टर को दिखाने क्लिनिक गया शख्स, पर्चे पर लिखी थी डिग्री

ठंड और गर्मी के बीच वाले इस मौसम में बहुत लोग बीमार पड़ते हैं और तब उन्होंने डॉक्टर को दिखाने जाना पड़ता है. डॉक्टर पर्चे पर दवा लिखकर देते हैं जिसे मरीज दवा की दुकानों से खरीद लेते हैं. हाल ही में एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो डॉक्टर के पर्चे की ही है. इस पर्चे पर डॉक्टर का नाम और उनकी डिग्री (Doctor degree viral photo) के बारे में लिखा है. जब मरीज ने डिग्री को पढ़ा, तो उसने इतनी हैरानी हुई कि वो निश्चित तौर पर उल्टे पांव उस क्लिनिक से लौट गया होगा और दवाएं भी नहीं ली होंगी! ये एक वायरल फोटो है, इस वजह से न्यूज18 हिन्दी इसके सच होने का दावा नहीं करता.
इंस्टाग्राम से जुड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड के अकाउंट @medicinefile पर कुछ दिनों पहले एक फोटो पोस्ट की गई थी जो एक डॉक्टर के पर्चे की है. पर्चे पर जो जानकारी लिखी है, उसके अनुसार क्लिनिक (Doctor Prescription MA in Political Science) का नाम श्रीवास्तवा क्लिनिक है. ये क्लिनिक उत्तर प्रदेश के हरदोई शहर में जाहिदपुर कस्बे में है. पर्चे पर दो डॉक्टरों के नाम हैं. एक हैं डॉ. दिनेश श्रीवास्तवा और दूसरे हैं डॉ. वरुण श्रीवास्तवा.
डॉक्टर की डिग्री देखकर हैरान हुए लोग
दिनेश श्रीवास्तवा के नाम के नीचे लिखा है- बीएएमएस, फिजीशियन और सर्जन. ये पढ़कर तो आप समझ ही गए होंगे कि ये डॉक्टर की डिग्री ही होती है. पर जब वरुण श्रीवास्तवा की डिग्री पर ध्यान जाएगा तो बहुत हैरानी होगी क्योंकि शख्स ने डॉक्टरी नहीं की है, बल्कि उन्होंने पॉलिटिकल साइंस विषय में परास्नातक यानी मास्टर्स किया है. डॉक्टर ने हिन्दी में पैरासिटामॉल दवा लिखी है. साथ में बीकासूल दवा लिखी है. अगर ये सच्ची फोटो हुई, तो ये बहुत हैरानी की बात है कि राजनीतिशास्त्र से पढ़ाई किया हुआ व्यक्ति डॉक्टर बना है. इस तस्वीर की पुष्टि नहीं की जा सकी है.