चेस चैम्पियन ने दिखाया अलग अवतार, बॉलीवुड बीट्स पर थिरके गुकेश, मचाया मंच पर तहलका!

शतरंज के खेल में अपनी बेमिसाल चालों से दुनिया को चौंकाने वाले भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और विश्वनाथन आनंद ने इस बार कुछ अलग ही अंदाज में फैंस को हैरान कर दिया. मौका था भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती की शादी का, जहां शतरंज की दुनिया के बड़े नाम इकट्ठा हुए और इस आयोजन को यादगार बना दिया. 2 अप्रैल को विदित गुजराती ने निधि कटारिया के साथ शादी के बंधन में बंधकर अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत की. इस खुशी के मौके पर भारतीय शतरंज जगत के कई बड़े नाम शामिल हुए. खास बात यह रही कि यहां सिर्फ चेस बोर्ड की गहरी रणनीतियों की बातें नहीं हुईं, बल्कि इन दिग्गजों ने बॉलीवुड गानों की धुन पर जमकर डांस भी किया.

सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें डी गुकेश, विश्वनाथन आनंद, डच ग्रैंडमास्टर अनीश गिरी और उनकी पत्नी सोपिको गुरामिशविली बॉलीवुड बीट्स पर थिरकते नजर आ रहे हैं. पुणे के ऑक्सफोर्ड गोल्फ रिसॉर्ट में आयोजित इस इवेंट में, गुकेश ने हिंदी पॉप सॉन्ग पर शानदार डांस किया. इस दौरान अनीश गिरी और उनकी पत्नी भी उनके साथ झूमते नजर आए.

यह शादी का समारोह न केवल एक खास पारिवारिक अवसर था, बल्कि भारतीय शतरंज खिलाड़ियों के बीच दोस्ती का अनूठा प्रदर्शन भी था. आमतौर पर गंभीर और शांत दिखाई देने वाले ये खिलाड़ी जब संगीत की धुन पर झूमते नजर आए, तो फैंस के लिए यह एक अनोखा और मजेदार नजारा था. सोशल मीडिया पर इनका डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इनकी इस मस्तीभरी झलक को खूब पसंद कर रहे हैं.

गुकेश ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ शतरंज के मोहरे नहीं चलते, बल्कि डांस फ्लोर पर भी कमाल कर सकते हैं. विदित की शादी में उनका यह अनोखा अंदाज लोगों को खूब भा रहा है. अब सभी की नजरें पेरिस टूर्नामेंट पर हैं, जहां चैंपियन एक बार फिर अपने दांव-पेंच से दुनिया को चौंका सकता है.

Back to top button