एक और हार के बाद विराट कोहली के इस बयान से फैन्स की आँखे हुई नम

एक लो-स्कोरिंग मैच में बेहद रोमांचक क्षणों में आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अंतिम ओवर में भुवनेश्वर कुमार के अनुभव के दम पर 5 रनों से हराकर RCB का पत्ता आईपीएल के 11 वे सीजन से काट दिया . हैदराबाद के कैप्टन केन विलियमसन को शानदार पचास रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया.

मैच जीतने के बाद कैप्टन ने भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्ध कौल की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा ‘इस पिच पर खेलना आसान नहीं था, हमने 150 रन तक पहुंचने का लक्ष्य रखा और उसके आसपास तक पहुंच भी गए थे. हालांकि, हमारे गेंदबाजों की थोड़ी लय बिगड़ी लेकिन अंत में सब ठीक रहा. भुवनेश्वर और कौल ने अच्छी गेंदबाजी की. आखिरी ओवर्स में दोनों ने टीम की जीत पक्की की. जहां तक प्लेऑफ की बात है हम वक्त से साथ बेहतर होने की कोशिश करेंगे.’ 

इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब पर मैनचेस्टर सिटी ने जमाया अपना कब्जा

वही टूर्नामेंट से बाहर हो चूकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘हम अच्छा नहीं खेले, ऐसे में हमें हारना ही था.जिस तरीके के शॉट हम लोगों ने लगाए वह ठीक नहीं थे. मंदीप और ग्रेंडहोम ने दिखाया कि अगर अंत तक टिका जाता तो लक्ष्य को पाया जा सकता था. गेंदबाजी में अगर हम 10-15 रन कम देते तो वह अच्छा होता. हैदराबाद के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो प्रेशर में अच्छा खेलते हैं. वे अपनी कमजोरी और ताकत को अच्छे से समझते हैं. इस वजह से वह अच्छा भी कर पा रहे हैं. गेंदबाजी की बात करूं तो हैदराबाद चेन्नै और किंग्स इलेवन पंजाब के मुकाबले मजबूत है.’ 

Back to top button