उत्तराखंड रोडवेज की दिल्ली और यूपी रूट की बसों में पांच से 15 तक बढ़ेगा किराया…

यूपी ने रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया है। यात्री किराये में दो साल बाद प्रति किमी 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई। यूपी रोडवेज की बसों में तो बढ़ा किराया लागू होगा ही, उत्तराखंड रोडवेज की दिल्ली और यूपी रूट की बसों में भी पांच से 15 तक किराया बढ़ेगा। यूपी राज्य परिवहन प्राधिकरण की अधिसूचना के बाद यूपी रोडवेज की साधारण बसों का अधिकतम किराया 1.30 रुपये प्रति यात्री प्रति किमी किया गया है।

अब 100 किमी की यात्रा पर 25 रुपये ज्यादा किराया देना होगा। यूपी में बढ़ा किराया मंगलवार से लागू हो जाएगा। उत्तराखंड में भी इसका असर पड़ेगा। क्योंकि यूपी की सीमा में चलने वाली उत्तराखंड रोडवेज की बसों में यूपी की दरें लागू होंगी। उत्तराखंड के प्रमुख बस अड्डों से यूपी के अलावा दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा के लिए भी बसें चलती हैं।

इन रूटों पर बसें यूपी से होकर जाती हैं। दून की बात करें तो हल्द्वानी समेत कुमाऊं के विभिन्न रूट, दिल्ली, सहारनपुर, रुड़की का सफर महंगा हो जाएगा। उत्तराखंड की 50 बसें यूपी से जुड़े रूटों पर चलती हैं।

यूपी की सीमा में अब तक बसों में 1. 05 रुपये की दर से किराया था, जो अब 1.30 रुपये हो जाएगा। उत्तराखंड की बसों में बुधवार से बढ़ा किराया लिया जाने लगेगा।

Back to top button