UP: एनेक्सी के बाद, यहां के सभी हॉस्पिटल का रंग हुआ भगवा

कानपुर. यूपी के कानपुर में सभी बड़े जिला अस्पतालों को पूरी तरह सैफरॉन (भगवा) कलर में कर दिया गया है। जिसमें जिला अस्पताल उर्सला अस्पताल, डफरिन, उर्सला ब्लड बैंक और उर्सला एमरजेंसी में लगे सभी ग्लोसाइनो और संकेत वाहक ग्लोसाइनो को सैफरॉन कलर में कर दिया गया है। इससे पहले राजधानी में एनेक्सी को भगवा किया गया था

अधिकारियों ने क्या कहा…

– अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा योगी सरकार का यह फेवरट कलर है और मौजूद सरकार के सीएम भी इस कलर को पसंद करते है इस वजह से यह कलर चेंज किया गया है।
– उर्सला अस्पताल सीनियर डॉ और कार्यवाहक डिप्टी सीएमएस शैलेन्द्र तिवारी ने कहा, ”सरकार का ये फेवरेट कलर है। इससे कोई आपत्ति नहीं है।”

ये भी पढ़ें: कांग्रेस को बाहर से समर्थन दे सकते हैं जिग्नेश मेवाणी, पढ़े पूरी खबर…

डिप्टी सीएम ने विपक्ष को घेरा था

सीएम योगी आदि‍त्यनाथ के ऑफिस को भगवा कलर में रंगा जा रहा है। बाहरी दिवारों पर पूरी तरह केसरिया रंग कर दिया गया है। इस पर विपक्ष ने बीजेपी पर रंगों की सियासत करने का आरोप लगाया।
– जिसके जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा है, ”भगवा रंग पर वो लोग सवाल उठा रहे हैं, जिन्होंने इस शहर को नीले और हरे रंग में रंग दिया था।”
Back to top button