24 मार्च तक तिहाड़ जेल में कार्ति चिदंबरम

दिल्‍ली हाई काेर्ट ने आईएनएक्‍स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी अब 24 मार्च तक बड़ा दी गई है. कार्ति को आज से अगले 12 दिन तिहाड़ जेल में गुजारने. इससे पहले कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. लेकिन मुख्‍य मामले में फैसला देते हुए कार्ति चिदंबरम की को 24 मार्च तक जेल भेजा गया. अदालत ने कार्ति की जमानत याचिका पर सुनवाई 15 मार्च को तय कर दी.

हिलेरी क्लिंटन पहुंची पर्यटन स्थल मांडव

बता दें कि सीबीआई ने तीस हजारी स्थित स्पेशल सीबीआई जज सुनील राणा के सामने कार्ति को पेश कर रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन दायर किया.जिसमें सीबीआई ने इस मामले के सह आरोपी चार्टेड अकाउंटेंट एस भास्कर रमन व कार्ति को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. अब सीबीआई तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में बंद एस भास्कर रमनऔर कार्ति कोआमने सामने बैठा कर पूछताछ करेगी.वैसे भी सीबीआई को पिछले छापे में कुछ दस्तावेज मिले हैं. साथ ही एफएसएल रिपोर्ट का भी इंतजार है.

Back to top button