UCO बैंक ने भी नीरव मोदी को दिए 2,636 करोड़ रुपये, हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था लेनदेन

सरकारी बैंक यूको ने शनिवार को स्वीकार किया कि नीरव मोदी और उसके सहयोगियों को 2636 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बैंक ने बताया कि उसने लेटर ऑफ क्रेडिट का भुगतान पीएनबी द्वारा स्विफ्ट संदेश मिलने के बाद हांगकांग स्थित शाखा में किया। उसे विश्वास है कि यह रकम पीएनबी उसे चुका देगा। इलाहाबाद बैंक ने 2000 करोड़ जबकि एसबीआई ने 1360 करोड़ रुपये एलओयू के आधार पर नीरव की कंपनियों को दिए थे।UCO बैंक ने भी नीरव मोदी को दिए 2,636 करोड़ रुपये, हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था लेनदेन
Back to top button