चीन में दिखा दो बच्चों वाली पॉलिसी का असर, 2017 में जन्मे मात्र इतने बच्चे…

चीन में रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, चीन में बीते साल 1.7 करोड़ बच्चों ने जन्म लिया. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इनमें से करीब 51 फीसदी नवजात शिशु अपने परिवार के पहले बच्चे नहीं हैं.

तेजी से बढ़ती बुजुर्ग आबादी के दबाव में चीन ने दशकों पुरानी एक बच्चे की नीति को खत्म करते हुए विवाहित जोड़ों को 2016 से दो बच्चों की अनुमति दी है. साल 2017 में मातृ मृत्यु दर में प्रति 100,000 जन्म पर 19.6 फीसदी की गिरावट, जबकि शिशु मृत्यु दर में प्रति 1000 जन्म में 6.8 फीसदी की कमी आई है.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिखाया आतंक के खात्मे का रास्ता, कहा….

चीन ने जन्म विकार खतरों को कम करने के प्रयास के तौर पर 2017 में 1.1 करोड़ महिलाओं को गर्भावस्था पूर्व मुफ्त स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं दी थीं.

Back to top button