आज और कल बंद रहेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक, देशभर के बैंककर्मी हड़ताल पर

बुधवार एवं बृहस्पतिवार को बैंकों में कामकाज ठप रहेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के आह्वान पर देशभर के बैंककर्मी 30 एवं 31 मई 2018 को हड़ताल पर रहेंगे।आज और कल बंद रहेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक, देशभर के बैंककर्मी हड़ताल पर

ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कंफेडरेशन (एआईबीओसी) के महासचिव टीटी फ्रेंकों के मुताबिक बीते सोमवार को मुख्य श्रम आयुक्त के साथ हुई वार्ता विफल होने के बाद बैंककर्मियों के पास हड़ताल पर जाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा वेतन में दो फीसदी की बढ़ोतरी किए जाने के प्रस्ताव के विरोध में बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं। उनका दावा है कि उक्त दिन 21 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, निजी क्षेत्र के कुछ पुराने बैंकों और कुछ विदेशी बैंकों के करीब दस लाख अधिकारी एवं कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे। 

Back to top button