ट्रेन को पहुंचना था नई दिल्ली, पहुंच गई पुरानी दिल्ली, जानें पूरा मामला..

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को ट्रेन से जुड़ी एक अजीबोगरीब घटना हुई. पानीपत से चलकर नई दिल्ली आने वाली एक ट्रेन लापरवाही की वजह से पुरानी दिल्ली पहुंच गई. इसकी वजह से सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

रेलवे ने इसकी वजह से लॉग ऑपरेटर को निलंबित कर दिया है. रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा कि गलती पता चलने पर ट्रेन को तुरंत नई दिल्ली स्टेशन के लिए रवाना किया गया था. दरअसल मंगलवार की सुबह ट्रेन को पानीपत से नई दिल्ली पहुंचना था लेकिन लॉग ऑपरेटर पानीपत-नई दिल्ली(64464) और सोनीपत-पुरानी दिल्ली(64004) दो ट्रेनों को लेकर कन्फ्यूज हो गया, जिसकी वजह से ट्रेन पुरानी दिल्ली पहुंच गई. उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दोनों ट्रेने सुबह 7.38 पर नई दिल्ली पहुंच गई थी.

समाजसेवी अन्ना हजारे के आन्दोलन का आज छठा दिन, आशा -निराशा के बीच झूल रहा आंदोलन

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नितिन चौधरी ने बताया, “दोनों ट्रेनों की एक जैसा पहुंचने का समय होने की वजह से लॉग ऑपरेटर ने गलती से नई दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेन को पुरानी दिल्ली भेज दिया.” हालांकि जब इस गलती का पता चला तो रेलवे ने ट्रेन को वापस नई दिल्ली भेज दिया.

Back to top button