फिर चढ़ा सोने का भाव, चांदी की कीमत में आई गिरावट…

सोने के दाम में बुधवार को मामूली बढ़त देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने के रेट में 23 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इससे सोने का भाव 47,024 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले सत्र में सोने का रेट 47,001 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। सिक्योरिटीज के मुताबिक चांदी की कीमत में भी 399 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली। इससे चांदी की कीमत 67,663 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 68,062 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव बढ़त के साथ 1,812 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। चांदी की कीमत 26.02 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”डॉलर के कमजोर पड़ने से सोने के भाव में मजबूती देखने को मिली।”

सोने का वायदा भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 172 रुपये यानी 0.36 फीसद की तेजी के साथ 48,061 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 47,889 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 171 रुपये यानी 0.36 फीसद की तेजी के साथ 48,337 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 48,166 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 264 रुपये यानी 0.38 फीसद की बढ़त के साथ 69,345 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 69,081 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। दिसंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 227 रुपये यानी 0.32 फीसद की बढ़त के साथ 70,610 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 70,383 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

Back to top button