वेल्‍स के रोशिली समुद्र तट पर मिले रहस्‍यमय कंकाल ने उलझाया वैज्ञानिकों का दिमाग

अनोखा समुद्री प्राणी

वेल्‍स के समुद्री तट पर एक करीब 5 फुट लंबा कंकाल मिला है। इसकी लंबी गर्दन है, विशाल जबड़ा है और एक पतली सी पूंछ भी है। इस कंकाल को स्‍थानीय स्‍वानसी शहर में समुद्र तट पर अपने कुत्‍तों को घुमाने आयी एक महिला ने सबसे पहले देखा। इसके बाद उसने इस जीव की तस्‍वीर विशेषज्ञों को भेजी ताकि पता लग सके कि ये कौन सा जीव है। इसके बावजूद ये पता नहीं लग सका है कि किस प्रजाति का जीव है, व्‍हेल, मगरमच्‍छ या फिर कोई डाल्‍फिन। वेल्‍स के रोशिली समुद्र तट पर मिले रहस्‍यमय कंकाल ने उलझाया वैज्ञानिकों का दिमाग

विशेषज्ञों में है मतभेद

द सन और इंडिपेंडट जैसे समाचारपत्रों में छपी खबरों की मानें तो वैज्ञानिक इस कंकाल के बारे में एक मत नहीं है कि ये किस समुद्री प्राणी का हो सकता है। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि तट पर आने वाली लहरों के साथ इसके अंगों के कई हिस्‍से बह गए हैं। कुछ के अनुसार ये मगरमच्‍छ हो सकता है क्‍योंकि पहली नजर में देखने पर वो आकार और बनावट में वही नजर आता है। जबकि कुछ अन्‍य के अनुसार ऐसा बिलकुल नहीं है। उनका कहना है कि प्राणी के कंकाल में खोपड़ी के आधार पर एक बड़ा सा उभार है जो किसी स्‍तनपायी जैसे व्‍हेल या फिर डाल्‍फिन की विशेषता होता है। 

Back to top button