पंजाब में पालने में मिली 20 दिन की मासूम बच्ची…

  • फिरोजपुर. भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का नारा देकर लोगों को बेटियों के प्रति सोच बदलने का प्रयास किया पर अब भी यह नारा पूरी तरह से बुलंद होता प्रतीत नहीं हो रहा। वीरवार को फिरोजपुर के रेडक्रॉस के पालने में कोई 20 दिन की मासूम को छोड़कर चला गया जिसके बाद कहा जा सकता है कि अब भी लोग बेटियों को अपनाने में कहीं कहीं गुरेज कर हैं।
    The 20-day-old girl in Palanquin

     ये था मामला…

    प्रशासन ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया है। चार साल में ये पहला बच्चा है जिसको कोई पालने में रख कर गया हो। सुबह इस बच्ची को रेड क्रॉस के कर्मचारियों ने देखा और अधिकारियों को सूचित कर दिया। संस्था के सचिव अशोक बहल ने बच्ची को एक प्राईवेट अस्पताल में दाखिल करवाया। उन्होंने बताया कि बच्ची की सेहत बिल्कुल ठीक है। 

    ये भी पढ़े:- आस्था के नाम पर खिलवाड़, श्रीकृष्ण की गोपियों से कराया ऐसा गन्दा डांस, फोटोज और वीडियो हुए वायरल

    डीसी रामवीर ने बताया कि इस बच्ची को जल्द ही फरीदकोट स्थित संभाल केंद्र में भेज दिया जाएगा और वहीं पर इसका पालन पोषण होगा।
Back to top button