कुछ इस तरह की होगी 10 रुपए की नयी नोट, जल्द जारी होगा, हैं ये खासियत

मुंबई| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही 10 रुपये का नया नोट जारी करेगा. यह नोट चॉकलेटी भूरे रंग का होगा और इसके पृष्ठ भाग पर कोणार्क का सूर्य मंदिर की आकृति अंकित होगी, जो कि देश की एक प्रसिद्ध सांस्कृतिक धरोहर है.

 कुछ इस तरह की होगी 10 रुपए की नयी नोट, जल्द जारी होगा, हैं ये खासियत

रिजर्व बैंक के एक बयान में कहा गया है कि दस का नया नोट महात्मा गांधी की तस्वीर वाले नोटों की नई श्रृंख्ला के अंतर्गत जारी किया जाएगा. इस पर गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. इसमें कहा गया है कि नोट का आकार 6.3सेमीX 12.3सेमी होगा. रिजर्व बैंक द्वारा पहले से जारी 10 रुपये के नोटों का चलन मान्य बना रहेगा.

Back to top button