Share Market Today: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, 129 अंक ऊपर सेंसेक्स, निफ्टी 12800 के पार

नई दिल्ली। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 129.66 अंक (0.3 फीसदी) ऊपर 43729.62 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 38.80 अंकों की तेजी (0.3 फीसदी) के साथ 12810.50 पर हुई। कोरोना की एक और वैक्सीन के सफल ट्रायल की खबर से बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। 

16 नवंबर 2020 को दिवाली बलिप्रतिपदा के उपलक्ष्य पर घरेलू शेयर बाजार बंद था। मालूम हो कि सूचकांक ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। 

दिग्गज शेयरों का हाल दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज बजाज फिनसर्व, पावट ग्रिड और बजाज फाइनेंस की शुरुआत तेजी पर हुई। वहीं इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एम एंड एम के शेयर लाल निशान पर खुले।

अमेरिकी फर्म मॉर्निंग कंसल्ट: भयानक विकट घड़ी में PM मोदी ने लोकप्रियता के मामले में ट्रंप और पुतिन को पीछे छोड़ दिया

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज  फाइनेंस सर्विसेज, बैंक और प्राइवेट बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें रियल्टी, आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, मेटल और मीडिया शामिल हैं।

पिछले कारोबारी दिन बाजार में आई थी गिरावट
नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 580.09 अंक नीचे 43599.96 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.39 फीसदी (166.55 अंक) की गिरावट के साथ 12771.70 के स्तर पर बंद हुआ था। 

गुरुवार को लाल निशान पर खुला था बाजार
गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स 284.74 अंक (0.64 फीसदी) नीचे 43895.31 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 76.20 अंकों की गिरावट (0.59 फीसदी) के साथ 12862.10 पर हुई थी। 

Back to top button