शेयर बाजार में दिखा घोटाले का असर, सेंसेक्स में 146 अंकों की मजबूती

वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में गुरुवार (15 फरवरी) को शुरुआती कारोबार में 167 अंक से अधिक की उछाल देखी गयी. डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी ने भी इस रुख का समर्थन किया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 167.12 अंक यानी 0.48 प्रतिशत चढ़कर 34,323.07 अंक पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 144.52 अंक गिरा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 47.45 अंक यानी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 10.548.35 अंक पर पहुंच गया. इस दौरान धातु, स्वास्थ्य सेवा और रीयल्टी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में व्यापक लिवाली देखी गयी. अडाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, डॉ. रेड्डीज, टाटा मोटर्स, यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी के शेयर 2.17 प्रतिशत तक चढ़े.

शेयर बाजार में दिखा घोटाले का असर, सेंसेक्स में 146 अंकों की मजबूती

वहीं, मुंबई की एक शाखा में 11,400 करोड़ रुपया का घोटाला सामने आने के बाद पंजाब नेशनल बैंक के शेयर 8.47 प्रतिशत तक गिरे, जबकि पीएनबी धोखाधड़ी मामले में गीतांजलि जेम स्टोन के शामिल होने की खबरें आने के बाद कंपनी के शेयर 19 प्रतिशत गिर गये. ब्रोकरों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में मजबूत रुख से निवेशकों की धारणा में तेजी आयी है. इस दौरान, एशियाई बाजारों में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 1.69 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.45 प्रतिशत ऊपर रहा. जापान का निक्केई सूचकांक भी शुरुआती कारोबार में 1.33 प्रतिशत चढ़ा. अमेरिका का डाउ जोंस शेयर सूचकांक बुधवार (14 फरवरी) को कारोबार की समाप्ति पर 1.03 प्रतिशत ऊपर रहा. 

PNB घोटाला: PNB में 11,400 करोड़ रुपए के घोटाले, चार बड़ी आभूषण कंपनियां रडार में

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.38 बजे 146.10 अंकों की मजबूती के साथ 34,302.05 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 46.45 अंकों की बढ़त के साथ 10,547.35 पर कारोबार करते देखे गए. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 51.62 अंकों की मजबूती के साथ 34207.57 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.0 अंकों की मजबूती के साथ 10,537.90 पर खुला.

बिकवाली दबाव में सेंसेक्स 144 अंक टूटा, बैंक शेयर नुकसान में
इससे पहले अंतिम घंटे में चले बिकवाली के सिलसिले से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बीते बुधवार (14 फरवरी) को 144 अंक टूटकर 34,156 अंक पर आ गया था. रिजर्व बैंक के दबाव वाली संपत्तियों की पहचान के नए नियमों से बैंकिंग शेयरों में बिकवाली दबाव रहा. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुधवार को खुलासा किया कि उसने करीब 1.171 अरब डॉलर या 11,335 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के लेनदेन पकड़े हैं और इस मामले को विधि प्रवर्तन एजेंसियों को जांच के लिए भेज दिया गया है.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 14 फरवरी को 34,436.98 अंक पर मजबूत रुख के साथ खुला था. सकारात्मक घरेलू और वैश्विक संकेतों से यह 34,473.43 अंक के उच्चस्तर तक गया. हालांकि, मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह 34,028.68 अंक तक नीचे आया. अंत में यह 144.52 अंक या 0.42 प्रतिशत के नुकसान से 34,155.95 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 38.85 अंक या 0.37 प्रतिशत के नुकसान से 10,500.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,590.55 से 10,456.65 अंक के दायरे मे रहा.

Back to top button