शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का, रुपया भी 15 पैसे कमजोर

शेयर बाजार में गिरावट का दौर शुक्रवार को भी जारी है और शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स को बड़ा झटका लगा है। निफ्टी 51 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 10,074 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि सेंसेक्स 237.03 गिरकर 33,453.06 पर खुला और कुछ देर के बाद ही 300 अंकों तक लुढ़क गया। शुक्रवार को बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी लुढ़का है।शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का, रुपया भी 15 पैसे कमजोर

इसके पहले गुरुवार को सेंसेक्स 344 अंकों की भारी गिरावट के साथ 33,690 अंकों पर बंद हुआ था। जबकि गुरुवार को दिन की शुरूआत भी 440 अंकों की गिरावट के साथ की थी। निफ्टी भी 99 अंक फिसलकर 10,124 पर बंद हुआ था। अमेरिकी और एशियाई बाजारों में मची हलचल का असर भारतीय शेयर बाजारों में देखने को मिला है और सेंसेक्स लगातार गिरता जा रहा है

जबकि दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, एनटीपीसी, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक में भी गिरावट देखी गई है। रुपए की बात करें तो, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 73.42 के स्तर पर खुला है। रुपया शुरुआती मजबूती के बाद गुरुवार को 11 पैसे कमजोर होकर 73.27 पर बंद हुआ था। इसके पहले डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 73.15 पर बंद हुआ था। 

Back to top button