शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से ऊपर चढ़ा, निफ्टी 10,200 अंक के करीब

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक में ब्याज दर बढ़ाए जाने का असर घरेलू शेयर बाजार में देखने को मिला. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्यादा चढ़ा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 102.07 अंक यानी 0.31 प्रतिशत बढ़कर 33,238.25 अंक पर पहुंच गया. पिछले दो कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 213.06 अंक चढ़ा. वहीं, निफ्टी भी शुरुआती दौर में 32.70 अंक यानी 0.32 प्रतिशत बढ़कर 10,187.95 अंक पर पहुंच गया.

ब्रोकरों ने कहा कि विदेशी पूंजी का निरंतर प्रवाह, घरेलू संस्थागत निवेशकों की बढ़ी लिवाली और कई एशियाई बाजारों से सकरात्मक रुख से बाजार को समर्थन मिला. उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती ने भी निवेशकों की धारणा को समर्थन दिया.

रीड एंड टेलर पर 5 हजार करोड़ का लोन नहीं चुकाया तो हो सकता है दिवालिया

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.38 प्रतिशत चढ़ा जबकि हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.61 प्रतिशत नीचे रहा. शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 0.93 प्रतिशत नीचे रहा.

 
Back to top button