SC द्वारा पीडि़ता और उसके सहयोगियों को मिली सीआरपीएफ की सुरक्षा, जानिए पूरी वजह…

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा पीडि़ता और उसके घायल वकील सहित उनके परिवार को सीआरपीएफ की सुरक्षा दिए जाने के निर्देश के बाद रात में ही दोनों के घरों पर सीआरपीएफ का पहरा लगा दिया गया। लखनऊ ट्रामा सेंटर में भी पुलिस को हटाकर दोनों की सुरक्षा में सीआरपीएफ को तैनात किया गया है।

वहीं कई वर्षों से पीडि़ता के परिवार से दूर बांगरमऊ में रह रहीं उसके ताऊ गुड्डू सिंह की पत्नी की सुरक्षा में भी सीआरपीएफ के तीन जवानों को तैनात किया गया है। पीडि़ता के मुकदमों की पैरवी करने वाले वकील अजेंद्र अवस्थी और अशोक द्विवेदी की सुरक्षा में भी रात को ही तीन-तीन सीआरपीएफ जवानों को तैनात कर दिया गया। परिवार के मददगार उनके ही गांव माखी निवासी देवेंद्र सिंह को भी सीआरपीएफ की सुरक्षा दी गई है। अजेंद्र और देवेद्र को स्थानीय पुलिस द्वारा एक दिन पहले ही सुरक्षा प्रदान कर दी गई थी।

 

Back to top button