इस मुस्लिम देश की क्रिकेट टीम के कोच बनेंगे सचिन तेंदुलकर, नाम जानकर उड़ जायेगे होश

हमारे देश में अगर सबसे ज्यादा किसी खेल को पसंद किया जाता है तो वो है क्रिकेट |क्रिकेट के फैन्स सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है और हो भी क्यों ना ये खेल है ही इतना लोकप्रिय और इसके साथ ही हमारे देश की क्रिकेट टीम में ना जाने कितने ऐसे क्रिकेटर शामिल हुए हैं  जिन्होंने अपने  शानदार खेल के  प्रदर्शन से न जाने कितने रिकार्ड अपने नाम किये है और  हमारे देश भारत को विश्व में सबसे सर्वोच्च शिखर तक पहुँचाया है |

इन्ही क्रिकेटरों  में से एक नाम है सचिन तेंदुलकर का जिन्हें क्रिकेट का भगवन कहा जाता है और ये नाम उन्हें यूँ ही नहीं मिला है बल्कि उनके शानदार प्रदर्शन और देश का नाम रोशन करने की वजह से मिला है |आपको बता दे की सचिन तेंदुलकर की एक और खासियत ये भी है की सचिन ने  क्रिकेट में  कभी भी राजनीत नहीं किया है वो एक बहुत ही इमानदार और काबिल खिलाड़ी देश के लिए साबित हुए है | आपको बता दे की  आज सचिन मुंबई इंडियनस  के साथ जुड़े हुए है जिससे वजह से आज मुंबई का ग्रोथ लगातार सचिन के साथ आगे बढ़ रहा है |

आपको जानकारी के लिए हम बता दे की  क्रिकेट पंचायत के फेसबुक पेज पर लगातार इस देश से इस तरह के सन्देश भेजे जा रहे है|

लेकिन हम आपको बता दे कि सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट फैन्स इस देश में लाखों की संख्या में हैं! भारत और पाकिस्तान के मैच में यह देश हमेशा भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहा होता है! आइये आपको बताते हैं कि सचिन तेंदुलकर से कौन क्रिकेट के लिए मदद मांग रहा है आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट्स लगातार अपने पड़ोसी देशों की मदद कर रहा है! पाक के सीनियर खिलाड़ी ही अफगानिस्तान के कोच भी बने हुए थे! वहीँ अफगानिस्तान के साथ-साथ इरान, ईराक जैसे देशों की भी मदद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड करा है जो की दुसरे देशो की अपेक्षा सही ही है|

सचिन तेंदुलकर से जुड़ी एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दे की भारत का एक पड़ोसी देश सचिन को अपने टीम के कोच बनाने के लिए मांग कर रहा है और ये देश है नेपाल जी हां हमारा पडोसी देश नेपाल  और BCCI भारत से लगातार सचिन के सहयोग के लिए मांग कर रहा है| आपको बता दे की बीसीसीआई और खासकर सचिन तेंदुलकर से क्रिकेट में मदद मांग रहा है उनका कहना है की  सचिन तेंदुलकर अगर कुछ महीने नेपाल की क्रिकेट टीम के साथ बिता लेते हैं तो इससे अच्छी बात उनके लिए कुछ नहीं होगी इस बात के लिए नेपाल के क्रिकेट प्रेमी भी सचिन तेंदुलकर से मदद की मांग रहे हैं.

 ये कोई नयी बात नहीं है की एक  देश का खिलाड़ी किसी और देश की मदद नहीं कर सकता क्योंकि संदेशो के आधार पर  पाकिस्तान लगातार अपने पड़ोसी देशों की मदद कर रहा है जिसमे  पाक के सीनियर खिलाड़ी ही अफगानिस्तान के कोच भी बने हुए थे इसको देखते हुए  लोगो का कहना है की जब पाकिस्तान अफगानिस्तान की मदद कर रहा है तो आखिर  भारत क्यों नेपाल की मदद नहीं कर रहा है  नेपाल का यही मानना है की यदि सचिन उनकी टीम में कोच बनते है तो उनकी टीम भी एक अच्छी क्रिकेट टीम बन जायगी और शयद सचिन ही ये  काम कर सकते है |

Back to top button