डॉलर के मुकाबले रुपया अबतक के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा

बाजार से पूंजी निकासी की चिंताओं और डॉलर की जोरदार मांग के कारण भारतीय रुपये में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट आई और यह 68.95 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. रुपये का यह न्यूनतम स्तर है.  कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय दाम के बढ़ने तथा बढ़ते चालू खाता घाटा को लेकर चिंताओं ने विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार की विचार को प्रभावित किया.

अंबानी की कार पार्किंग में एक साथ खड़ी होती है इतनी कारें, सुनकर कहेगे पार्किंग हैं या शहर…

ऐसा माना जा रहा है कि मुद्रा बाजार में भारतीय रिजर्व बैंक के बीच में आने के बाद देर दोपहर के कारोबार में रुपये को संभाला और इसे 69 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर तक नीचे जाने से रोका.  अंतर बैंकिग विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार में रुपया 68.80 रुपये पर काफी कमजोर खुला और मध्य दोपहर के कारोबार में 69.01 रुपये प्रति डॉलर तक नीचे जाने के बाद अंत में 21 पैसे यानी 0.31 प्रतिशत की हानि दर्शाता 68.95 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

पिछले दो दिनों में रुपये में 38 पैसों की गिरावट आई है.

Back to top button