RCB vs SRH : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 164 रनों का लक्ष्य

दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बेंगलुरु का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा… यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा…यह मौजूदा आईपीएल का तीसरा मैच होगा…
जुबिली स्पेशल डेस्क
विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के पहले खिताब को जीतने के इरादे से सोमवार को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से सोमवार को होगा।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। आईपीएल में अभी तक दो मुकाबले बेहद रोमांचक हुए है। कल रात खेले गए रोमांचक मुकाबले दिल्ली ने पंजाब सुपर ओवर में पराजित कर पूरे अंक हासिल किए जबकि पहले मुकाबले में चेन्नई ने मुम्बई को हराया था। ऐसे में बेंगलुरु व हैदराबाद के बीच टक्कर भी रोमांचक होने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़े  : IPL 2020 : … ये फैसला केवल धोनी जैसा कप्तान ही ले सकता है
यह भी पढ़े  : DC vs KXIP : सुपर ओवर में ऐसे पलट गया मैच, देखती रह गई पंजाब

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
दोनों टीमों के बीच अब तक 14 मुकाबले खेले गए है
बेंगलुरु ने छह मुकाबलों बाजी मारी है
सनराइजर्स हैदराबाद को सात मुकाबलों में जीत नसीब हुई
दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई रहा है।
2013 सीजन में सनराइजर्स ने टाई मैच को सुपर ओवर में जीता था
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ताकत
हालांकि विराट की टीम भले ही आईपीएल में कोई खास प्रदर्शन न पाई हो लेकिन उसकी टीम कागज पर बहुत मजबूत है। विराट ने आईपीएल 177 मुकाबलों में 5412 रन बनाये हैं लेकिन अब तक आईपीएल का पहला खिताब नहीं जीत सके हैं। विराट के आलावा एरॉन फिंच एक बड़ा नाम है।
यह भी पढ़े : IPL : तो फिर रैना का CSK से गिर गया विकेट
यह भी पढ़े : खेल दिवस पर विशेष : दद्दा से इतनी बेरुखी क्यों

डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी होने की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को सब टीमों से अलग नजर आ रही है। गेंदबाजी में यह टीम काफी मजबूत लग रही है। डेल स्टेन की रफ्तार हैदराबाद के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है जबकि चहल की फिरकी भी बल्लेबाजों के लिए खतरा हो सकती है।
यह भी पढ़े : गौतम ने विराट की कप्तानी पर उठाया गम्भीर सवाल
यह भी पढ़े : मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को किसने दी धमकी


सनराइजर्स हैदराबाद भी किसी से कम नहीं
दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर ने तीन बार टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप (सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले) हासिल की है और उनकी कप्तानी में टीम 2016 में चैम्पियन बनी थी। ऐसे में वॉर्नर का बल्ला इस मुकाबले में चल पड़ा हैदराबाद विजय रथ पर सवार हो सकता है। वॉर्नर के साथ-साथ जॉनी बेयरस्टो टूर्नामेंट में सबसे खतरनाक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। गेंदबाजी में भुवी की स्विंग और रफ्तार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान ले सकती है।
यह भी पढ़े : 13 साल बाद अब भी ताजा है युवी का ये रिकॉर्ड लेकिन…
यह भी पढ़े : IPL 2020 : ये रहे CSK की जीत के हीरो


टीमें इस प्रकार हैं 
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, मिशेल मार्श, विराट सिंह, विजय शंकर, संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, शाहबाज नदीम, बिली स्टेनलेक, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, प्रियम गर्ग, संदीप बवानाका, अब्दुल समद, फैबियन एलन और संजय यादव…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): एरॉन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, इसुरू उदाना, मोईन अली, जोश फिलिप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव…

Back to top button