पिछले दो माह के निचले स्तर पर पंहुचा डीजल के भाव, 26 दिन में 5 रुपये गिरे पेट्रोल के दाम

देश भर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार कमी हो रही है। इससे डीजल के भाव पिछले दो माह के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं, वहीं पिछले 26 दिनों में पेट्रोल भी 5 रुपये सस्ता हो गया है। डीजल की कीमतों में 3.11 रुपये की कटौती हो चुकी है। पिछले दो माह के निचले स्तर पर पंहुचा डीजल के भाव, 26 दिन में 5 रुपये गिरे पेट्रोल के दाम

मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 13 पैसे और डीजल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। दिल्ली में आज पेट्रोल 77.43 रुपये और डीजल 72.19 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

सोमवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेलों में नरमी बने रहने की वजह से घरेलू बाजार में दीवाली के बाद लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल सस्ते हुए। सोमवार को पेट्रोल जहां 17 पैसे प्रति लीटर सस्ता रहा, वहीं डीजल भी 15 पैसे सस्ता हुआ।  

बीते आठ सितंबर को दिल्ली में डीजल का भाव 72.51 रुपये था। मुंबई में पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर 82.94 रुपए और डीजल 13 पैसे सस्ता होकर 75.64 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

आईओसी से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल का प्रति लीटर दाम 77.56 रुपये रहा, जो कि एक दिन पहले के 77.73 रुपये के मुकाबले 17 पैसे कम है। इस दिन डीजल का प्रति लीटर भाव 72.31 रुपये रहा, जो कि एक दिन पहले के 72.46 रुपये के मुकाबले 15 पैसे कम है। दीवाली के दिन दोनों ईंधनों के दाम में कोई कमी-बेशी नहीं हुई थी। 

Back to top button