POK के लोगों ने कहा- हम जाना चाहते हैं भारत, आवाज दबाने की कोशिश में पाक

pok55_1443591367ई दिल्ली. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में लोग लगातार भारत के सपोर्ट में खड़े हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के लिए बढ़ते सपोर्ट को पाकिस्तान दबाने की कोशिश में है। पाकिस्तानी फौज पीओके में ह्यूमन राइट्स का लगातार वॉयलेशन कर रही है। वहां हो रहे प्रदर्शन में लोगों को यह कहते सुना जा रहा है कि ‘हम इंडिया जाना चाहते हैं’। बता दें कि पीओके कश्मीर का वह हिस्सा है जिस पर पाकिस्तान का कब्जा है।
 
पीओके में क्यों हो रहा है विरोध?
 
1. जिहाद में शामिल होने से लोग कर रहे इनकार : बताया जा रहा है कि पीओके में लड़के जिहाद या आतंकी गतिविधियों में शामिल होने से इनकार कर रहे हैं। इस वजह से उन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई उठा ले जा रही है और परेशान कर रही है। इसी के खिलाफ पीओके में आवाज उठनी शुरू हो गई है।
 
2. भारत आना चाहते हैं लोग : आतंकी बनने से इनकार कर रहे लड़कों पर सख्ती का विरोध कर रहे लोगों की आवाज भी पाकिस्तान दबाने की कोशिश कर रहा है। उनके प्रदर्शन को कुचला जा रहा है। इससे विरोध और भड़क रहा है। प्रदर्शनकारियों में शामिल महिलाओं को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि हम इंडिया जाना चाहते हैं। ये लोग कर रहे हैं कि उनके खिलाफ फोर्स का इस्तेमाल करने या उन्हें परेशान करने का पाकिस्तान सरकार को कोई हक नहीं है। उनका कहना है कि भारत एक पड़ोसी देश के रूप में कहीं अच्छा है।
 
पीओके में कहां हो रहा है विरोध?
न्यूज चैनल CNN-IBN की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद, गिलगित और कटोली जैसे हिस्सों में लोगों का पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लगातार गुस्सा बढ़ रहा है। पाकिस्तानी फोर्सेज विरोध दबाने के लिए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बर्बर रवैया अपना रही है। जबकि पाकिस्तान भारत के कश्मीर में ह्यूमन राइट्स तोड़ने का आरोप लगाता रहा है।
 
भारत पर पाकिस्तान ने क्या लगाए आरोप?
पीओके में प्रो-इंडिया प्रदर्शन भड़कने के बाद पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाए हैं। पाकिस्तान के नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर सरताज अजीज ने बुधवार को कहा कि भारत पीओके में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने इसे इंडियन मीडिया का प्रोपेगैंडा भी करार दिया।
 
जानें पीओके के बारे में
* कश्मीर का कुछ हिस्सा पाकिस्तान के पास है। इसे पीओके के नाम से जाना जाता है।
* पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद है।
* 2005 में आए भूकंप में पीओके का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया था।

 

Back to top button