PM मोदी ‘मन की बात’ में आज कर सकते हैं कुछ खास उपलब्धियों का बखान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 32वीं बार ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों को संबोधित करेंगे। मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा भी पीएम मोदी के संबोधन में सुनने को मिल सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते पेरिस समझौते पर लेंगे कुछ अहम फैसले

PM मोदी 'मन की बात' में आज कर सकते हैं कुछ खास उपलब्धियों का बखान

‘मन की बात’ रविवार सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारित होता है। पीएम मोदी ने पिछले बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लाल बत्ती और वीआईपी कल्चर के खिलाफ अपने विचार रखे थे। इससे पहले वह न्यू इंडिया पर देश की जनता को संबोधित किया था।

पीएम मोदी अपने इस कार्यक्रम में हर बार आम आदमी से जुड़े महत्वपूर्ण गतिविधि पर बात करते हैं। इसके लिए पीएम सभी देशवासियों से विषय और सुझाव आमंत्रित करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः इस कार्यक्रम में देशवासियों की टिप्पणियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया जाता है। बता दें, पीएम इससे पहले अर्थव्यवस्था, नशाखोरी, भ्रष्टाचार, किसानों की समस्या जैसे मुद्दों पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन कर चुके हैं।

Back to top button